'पाकिस्तान के लोग बहुत अच्छे हैं...', चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान

South Africa v India: Final - ICC Men
भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने के बाद

Kuldeep Yadav Reaction to Playing Champions Trophy in Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, जिसकी तैयारियां पीसीबी पिछले लम्बे समय से कर रही है। हालांकि, बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। पीसीबी ने बीसीसीआई को मनाने का जिम्मा आईसीसी पर सौंपा है। इस बीच कुलदीप यादव ने पाकिस्तान में खेलने को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

Ad

पीसीबी एशिया कप 2023 की तरह किसी भी अन्य देश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी साझा नहीं करना चाहता। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी भी टीम इंडिया को वहां आकर खेलने के लिए आग्रह करते नजर आए हैं। पीसीबी ने टूर्नामेंट का ड्राफ्ट शेड्यूल पहले ही आईसीसी को भेज दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, पीसीबी टीम इंडिया के सभी मैचों का आयोजन लाहौर में करवाना चाहता है। वहीं, बीसीसीआई चाहती है कि भारत के सभी मैच दुबई या फिर श्रीलंका में आयोजित हों।

पाकिस्तान में खेलने के लिए उत्साहित हैं कुलदीप यादव

वहीं, भारतीय टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव पाकिस्तान में खेलने के लिए उत्साहित हैं और कहा कि हमें जहां भी भेजा जाएंगा वहां खेलने के लिए तैयार हैं। कुलदीप पिछले कई दिनों से ऑस्ट्रलिया के दौरे पर हैं और वहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की संभावना पर बात की।

Ad

उन्होंने कहा, 'क्रिकेटर होने के नाते हमें जहां भी भेजा जाएगा, हम वहां खेलेंगे। मैं पहले कभी पाकिस्तान नहीं गया हूं, इसलिए मैं उत्साहित हूं। पाकिस्तानी लोग बहुत अच्छे हैं और जब भी हमें मौका मिलेगा, हम वहां जरूर जाएंगे और खेलेंगे।'

आईसीसी द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजट भी पास किया जा चुका है। पाकिस्तान रावलपिंडी, कराची और लाहौर स्टेडियम के नवीनीकरण का कार्य भी जोरों-शोरो से चल रहा है। पाकिस्तान का कोई भी स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं है, जिसके लिए पीसीबी का मजाक भी बनाया जा रहा है। वहां स्टेडियम के लिए जरुरी मशीनरी की भी कमी है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्तमान में बांग्लादेश टीम की मेजबानी कर रही है। मेजबानों को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में 10 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद से पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications