IND vs NZ, Pune Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में आज से शुरू हो गया है। इस मुकाबले में कीवी कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में तीन बदलाव हुए हैं। केएल राहुल, मोहम्मद सिराज के अलावा कुलदीप यादव को भी ड्राप किया गया है। पुणे की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी, इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप को बाहर करने का फैसला लिया है।
कुलदीप यादव के साथ हो रही है नाइंसाफी?
बता दें कि कुलदीप यादव की जगह टीम में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली है, जो बाकी दो टेस्ट मुकाबलों के लिए स्क्वाड का हिस्सा बेंगलुरु टेस्ट के बाद बनाए गए थे। टीम मैनेजमेंट द्वारा सुंदर को स्क्वाड में शामिल करने की वजह ये बताई गई कि न्यूजीलैंड की टीम में बाएं हाथ के काफी बल्लेबाज हैं और सुंदर उन्हें परेशानी में डाल सकते हैं।
वाशिंगटन को प्लेइंग 11 में शामिल करने के लिए कुलदीप यादव को बलि का बकरा बनाया गया है। रवींद्र जडेजा को भी बाहर बैठाया जा सकता था, लेकिन वो प्लेइंग 11 में बरकरार हैं। इससे देखकर ये कहना गलता नहीं होगा कि कुलदीप यादव बिना किसी वजह से प्लेइंग 11 से बाहर हो जाते हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी ऐसा कुछ देखने को मिला था।
उस सीरीज के दोनों मैचों में मेन इन ब्लू ने तीन तेज गेंदबाजों को खिलाने के लिए कुलदीप यादव को दोनों मैचों में मौका नहीं दिया था। कानपुर उनका होम ग्राउंड था फिर भी वो बेंच गर्म करते ही नजर आए थे। टीम मैनेजमेंट का ये फैसला फैंस के समझ से परे था।
अब पुणे टेस्ट में कुलदीप यादव को क्यों बाहर किया गया, इसके पीछे की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि, माना जा रहा कि टीम बल्लेबाजी में गहराई लाना चाहती है और शायद इसी वजह से सूंदर की एंट्री हुई है। बेंगलुरु टेस्ट में कुलदीप यादव तीन विकेट लेने में सफल रहे थे।