कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को घुटने में गंभीर चोट लगी है, जिसकी वजह से वो आईपीएल 2021 (IPL 2021) से बाहर हो गए हैं। कुलदीप यादव भारत लौट चुके हैं और हो सकता है कि घरेलू सीजन में ज्यादा समय बाहर रहे।
भारतीय टीम से बाहर चल रहे कुलदीप यादव को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटने से पहले लंबी रिहैब प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम सामने नहीं आने की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'हां हमें खबर मिली है कि यूएई में अभ्यास सत्र के दौरान कुलदीप यादव को घुटने में गंभीर चोट लगी है। फील्डिंग करते समय उनका घुटना मुड़ा और उस समय वह बेहद खराब स्थिति में था।'
अधिकारी ने आगे कहा, 'ऐसा अवसर ही नहीं बचा कि वह आगे हिस्सा लेते और इसलिए उन्हें भारत भेज दिया गया।' ऐसी जानकारी मिली है कि मुंबई में कुलदीप को सर्जरी से गुजरना होगा और इसके कारण वह क्रिकेट एक्शन से 4 से 6 महीने तक दूर रह सकते हैं।
आईपीएल सूत्र के हवाले से कहा गया, 'घुटने की चोट आमतौर पर बहुत बुरी होती हैं। यह काम शुरू करने और फिर एनसीए में कई फिजियोथेरेपी सत्रों के माध्यम से ताकत हासिल करने की एक बहुत लंबी प्रक्रिया है, इसके बाद हल्की तेजी की ट्रेनिंग और अंत में नेट सत्र के साथ शुरू होता है। ऐसा नहीं कहा जा सकता कि कुलदीप यादव रणजी ट्रॉफी समापन तक मैच फिट हो सकते हैं।'
कुलदीप यादव ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने एक वनडे में 48/2 और एक टी20 मैच में 30/2 का प्रदर्शन किया था जबकि दो मुकाबले में उन्हें विकेट नहीं मिल पाए थे।
केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन पर खुलकर भड़के थे कुलदीप यादव
कुछ दिनों पहले कुलदीप यादव ने केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन पर जमकर भड़ास निकाली थी। आकाश चोपड़ा के साथ यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए यादव ने कहा था, 'अगर कोच आपके साथ पहले काम कर चुके हो या लंबे समय तक आपके साथ रहे हो, तो वो आपको बेहतर समझते हैं। मगर यह तब बहुत मुश्किल हो जाता है जब कम्युनिकेशन कमजोर हो। कभी आपको पता भी नहीं होता कि आप खेल रहे हैं या नहीं या टीम को आपसे क्या अपेक्षाएं हैं।'
केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन के बारे में कुलदीप ने दावा किया था कि उन्हें पता नहीं कि इंग्लिश क्रिकेटर के खिलाड़ी के रूप में उनके प्रति क्या विचार हैं।
कुलदीप यादव ने कहा था, 'भारतीय कप्तान होने से काफी फर्क पड़ता है। मुझे नहीं पता कि इयोन मोर्गन मुझे कैसे देखते हैं। ऐसे मामलों में कम्युनिकेशन गैप बढ़ता है। जब कोई भारतीय कप्तान हो तो आप उनके पास जाकर पूछ सकते हो कि आप क्यों नहीं खिला रहे हो।'
उन्होंने आगे कहा, 'मान लीजिए कि रोहित शर्मा कप्तान है। आप उनसे खुलकर पूछ सकते हैं कि क्या सुधार करना है। टीम में मेरी भूमिका क्या है, लेकिन महत्वपूर्ण बात कप्तान को भी दिलचस्पी हो कि वो मुझसे क्या उम्मीद रखते हैं।'
कुलदीप यादव ने 7 टेस्ट, 65 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।