कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने आईपीएल 2021 (IPL) के किसी भी मुकाबले में खुद को मौका नहीं मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो इस बात से हैरान हैं कि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला और क्या वो इतने बुरे हो गए हैं।
दरअसल पिछले कुछ समय से कुलदीप यादव का फॉर्म उतना अच्छा नहीं चल रहा है। इसकी वजह ये है कि टीम इंडिया में ऐसे स्पिनर आ गए हैं जो बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं और इसी वजह से बार-बार कुलदीप यादव को नजरंदाज किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज में भी उन्हें मात्र एक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी उनका सेलेक्शन नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: "शाहीन अफरीदी जितनी गेंदबाजी करते हैं इमरान खान और वसीम अकरम अकेले उनसे ज्यादा बॉलिंग नेट्स में करते थे"
चेन्नई में मौका नहीं मिलने पर कुलदीप यादव मानसिक तौर पर परेशान हो गए थे
यही नहीं आईपीएल में केकेआर की तरफ से भी कुलदीप यादव को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। इस बारे में उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में मौका नहीं मिलने की वजह से वो मानसिक तौर पर काफी परेशान हो गए। मैं सोचने लगा कि क्या मैं इतना बुरा हूं ? ये टीम मैनेजमेंट का फैसला है और उनसे जाकर पूछना सही नहीं था। चेन्नई की पिच टर्निंग ट्रैक होती है और इसके बावजूद मुझे खेलने का मौका नहीं मिला। मैं काफी हैरान रह गया था लेकिन कुछ नहीं कर सका।"
कुलदीप यादव को भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर कई दिग्गजों ने हैरानी जताई थी। उनका मानना था कि कुलदीप को टीम में शामिल किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: "जब मैंने राहुल द्रविड़ की आलोचना की थी तब उन्होंने मुझसे कहा कि जितना हो सके मेरी आलोचना करो"