"जब मैंने राहुल द्रविड़ की आलोचना की थी तब उन्होंने मुझसे कहा कि जितना हो सके मेरी आलोचना करो"

Nitesh
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 2009 में जब उन्होंने राहुल द्रविड़ की आलोचना की थी तब उन्होंने मुझसे क्या कहा था।

स्पोर्ट्सकीड़ा पर खास बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने खुलासा किया कि किस तरह अपनी आलोचना पर राहुल द्रविड़ ने बेहतरीन जवाब दिया था।

मांजरेकर के मुताबिक 2009 में साउथ अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला था। उस वक्त राहुल द्रविड़ अपने करियर के आखिरी फेज में चल रहे थे। उनको दोबारा से वनडे टीम में लिया गया था। उन्होंने इससे पहले वनडे खेलना बंद कर दिया था लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से वनडे में एक बार फिर वापसी की थी।

ये भी पढ़ें: "पाकिस्तान को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ ज्यादा मैच खेलना चाहिए"

मांजरेकर ने बताया कि एक प्रेस कन्फ्रेंस के दौरान मुझसे राहुल द्रविड़ के सेलेक्शन के बारे में सवाल पूछा गया था तो मैंने कहा था कि ये सही फैसला नहीं है। क्योंकि उनका वनडे में लॉन्ग टर्म फ्यूचर नहीं और इसीलिए हमें नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। इसके बाद अगले दिन न्यूजपेपर में हेडलाइन आई कि मांजरेकर राहुल द्रविड़ को टीम से बाहर देखना चाहते हैं।

राहुल द्रविड़ ने मुझसे कहा कि जितनी मर्जी मेरी आलोचना करो

मांजरेकर के मुताबिक वो अफसोस करने लगे कि राहुल द्रविड़ क्या सोचेंगे। मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया है। इसके बाद साउथ अफ्रीका में मेरी जब उनसे मुलाकात हुई तो मैंने उस हेडलाइन का जिक्र किया और कहा कि उस बात को तोड़-मरोड़ कर लिखा गया है। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि आप जो चाहे मेरे बारे में कह सकते है। आपको पूरी आजादी है। इससे मुझे पता चल गया कि राहुल द्रविड़ अलग तरह के इंसान हैं।

ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव को भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर राहुल द्रविड़ का बयान

Quick Links