कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने आईपीएल 2021 (IPL) में खुद को मौका नहीं मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कुलदीप यादव ने कहा है कि वो पूरी तरह से मुकाबले के लिए तैयार थे लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। कुलदीप ने चेन्नई लेग में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने को लेकर हैरानी जताई।
चेन्नई में पिच स्पिनरों की मददगार होती है। हालांकि केकेआर ने वहां पर सुनील नारेन और वरुण चक्रवर्ती पर ज्यादा भरोसा दिखाया और कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला।
क्रिकट्रैकर से खास बातचीत में कुलदीप यादव ने खुद को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
कभी-कभी आपको लगता है कि आप खेलने के लिए तैयार हैं लेकिन मैनेजमेंट को ऐसा नहीं लगता है। उन्हें लगता है कि आपसे ज्यादा बेहतर कोई और है और टीम कॉम्बिनेशन के बारे में भी वो सोचते हैं। फ्रेंचाइज क्रिकेट में ये चीजें काफी होती रहती हैं। मुझे लगा कि मैं चेन्नई में खेलने के लिए तैयार था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ये काफी हैरान करने वाला था।
ये भी पढ़ें: अहम टूर्नामेंट में मैच ड्रॉ या टाई होने पर इंडिया-न्यूजीलैंड दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा
कुलदीप यादव को आईपीएल में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था
आईपीएल 2021 में जितने भी मुकाबले हुए उसमें कुलदीप यादव को खेलने का मौका नहीं मिला। पिछले सीजन भी उन्हें सिर्फ पांच मुकाबलों में ही मौका मिला था और इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया था। कह सकते हैं कि कुलदीप यादव का कॉन्फिडेंस इस वक्त काफी नीचे है।
ना केवल आईपीएल बल्कि इंडियन टीम में भी उनके साथ ऐसा हो रहा है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाती है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वो टीम में थे लेकिन एक भी टेस्ट मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ का एक ओवर में 6 चौके लगाने को लेकर बयान, शिखर धवन का किया जिक्र