3 खिलाड़ी जो भारतीय टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन की ले सकते हैं जगह, दिग्गज गेंदबाज के संन्यास के कारण अब इन्हें मिलेगा मौका!

England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

3 players who can become Ravichandran Ashwin replacement in test team: ब्रिस्बेन टेस्ट के पांचवें दिन का खेल जब दूसरे सत्र के खत्म होने की कगार पर पहुंचा तो टीम इंडिया के खेमे से संन्यास की खबर आने लगी। कयास लगे कि शायद कप्तान रोहित शर्मा बड़ा फैसला ले सकते हैं और कप्तानी या फिर अपने टेस्ट करियर को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, जब मैच खत्म हुआ तो सभी को झटका लगा, क्योंकि दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया। अश्विन के संन्यास की उम्मीद बेहद कम लग रही थी लेकिन इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया टूर के बीच में ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

अश्विन ने सालों तक टीम इंडिया के स्पिन विभाग की कमान संभाली और भारत के लिए टेस्ट में कई मैच विनिंग परफॉरमेंस दिए। उनकी अहमियत भले ही विदेशों में कम रही हो लेकिन घरेलू टेस्ट मैचों में उनसे बड़ा मैच विनर कोई नहीं हुआ।

ऐसे में अश्विन के संन्यास के बाद अब भारतीय टीम के सामने उनकी रिप्लेसमेंट को ढूंढने को चुनौती होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो टेस्ट टीम में अश्विन की जगह भरने के विकल्प बन सकते हैं।

3. तनुष कोटियन

मुंबई के युवा ऑलराउंडर तनुष कोटियन का नाम घरेलू क्रिकेट में कुछ समय से काफी चर्चा में रहा है। इस खिलाड़ी ने रेड बॉल क्रिकेट में लगातार अच्छा किया है और अपनी ऑलराउंड क्षमता दिखाई है। तनुष एक ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी भी करते हैं। ऐसे में वह अश्विन के विकल्प के रूप में टेस्ट टीम में जगह पा सकते हैं। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अभी तक 33 मैचों में 101 विकेट झटके हैं और 1525 रन भी बनाए हैं।

2. कुलदीप यादव

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी के कारण कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ा। ऐसे में अब अश्विन के संन्यास के बाद कुलदीप की किस्मत चमक सकती है और वह नियमित रूप से टेस्ट टीम में खेलते नजर आ सकते हैं।

1. वाशिंगटन सुंदर

रविचंद्रन अश्विन की जगह लेने के दावेदारों में सबसे मजबूत दावेदारी तमिलनाडु के वाशिंगटन सुंदर की नजर आती है। सुंदर ने हालिया समय में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से योगदान दिया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार विकेट झटके हैं और बल्ले से भी कमाल किया है। सुंदर भी अश्विन की तरह ही एक ऑफ स्पिनर हैं। ऐसे में टीम इंडिया निश्चित रूप से उन्हें अश्विन के विकल्प के रूप में तैयार करने को देख रही होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications