कुमार संगकारा ने RCB के इस पूर्व खिलाड़ी को बताया बेस्ट 'फिनिशर', RR की फ्रेंचाइजी से खेलता आएगा नजर 

Photo Credit: X@@SudhirA24362887
Photo Credit: X@@SudhirA24362887

Kumar Sangakkara Statement on Dinesh Karthik: SA20 लीग के तीसरे सीजन के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। पिछले दिनों ऑक्शन भी हुआ, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी। आगामी सीजन में इस बार दिनेश कार्तिक भी खेलते हुए नजर आएंगे और वह टूर्नामेंट में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। बता दें कि कार्तिक को राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स ने अगस्त में साइन किया था। कार्तिक के टीम से जुड़ने से राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा काफी खुश हैं। उन्होंने आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज को टी20 फॉर्मेट के सर्वश्रेठ फिनिशरों में से एक बताया।

Ad

कार्तिक विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक

गौरतलब हो कि SA20 लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी और फाइनल मैच 8 फरवरी को खेला जाएगा। संगकारा का मानना है कि कार्तिक की मौजूदगी से पार्ल रॉयल्स की बल्लेबाजी मजबूत होगी। कार्तिक के अलावा जो रूट भी पार्ल रॉयल्स का हिस्सा हैं। कार्तिक के बारे में बात करते हुए संगकारा ने कहा,

दिनेश कार्तिक पारी के अंत में शानदार प्रदर्शन करते हैं। वह विस्फोटक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक हैं। उनकी उपस्थिति और अनुभव महत्वपूर्ण हैं। जोस (बटलर) के जाने के बाद, जो आमतौर पर टॉप पर शानदार प्रदर्शन करते हैं, हम दो अलग-अलग खिलाड़ियों (कार्तिक और रूट) के बीच जिम्मेदारी बांटने में कामयाब रहे हैं, जो समान रूप से सक्षम और आक्रामक दोनों हैं। मुझे लगता है कि पिछली बार की तुलना में हमारे पास बेहतर संतुलन है।

गौरतलब हो कि जो रूट के साथ संगकारा पहले भी राजस्थान रॉयल्स के कैंप में कर चुके हैं, क्योंकि आईपीएल 2023 में इंग्लिश बल्लेबाज RR के स्क्वाड का हिस्सा था। ये पहला मौका होगा जब संगकारा दिनेश कार्तिक के साथ काम करते हुए नजर आएंगे।

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 खेलने के बाद, इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया था। इसी के साथ उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। यही वजह है कि कार्तिक अब विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। कार्तिक को टी20 लीग में खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने आईपीएल में 4842 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications