कुमार संगकारा ने इंग्लैंड की बजाई बैंड, 46 गेंदों में ठोका तूफानी शतक; टीम ने धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में बनाई जगह 

कुमार संगकारा बल्लेबाजी के दौरान (Pc: X@imlt20official)
कुमार संगकारा बल्लेबाजी के दौरान (Pc: X@imlt20official)

International Masters League 13th Match Report: मौजूदा समय में भारतीय फैंस इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं, जिसमें उन्हें क्रिकेट जगत के दिग्गजों को एक बार फिर से धमाल मचाते हुए देखने का मौका मिल रहा है। सोमवार, 10 मार्च को टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला श्रीलंका मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्स के बीच खेला गया। रायपुर में हुए इस मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से आसान जीत हासिल की। इसमें सबसे बड़ा योगदान कुमार संगकारा का रहा, जिनके बल्ले से शतकीय पारी आई।

Ad

इस मुकाबले में कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करे का फैसला लिया, जिसे गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड मास्टर्स की शुरुआत ठीक रही। उसका पहला विकेट 37 रन पर गिरा। कप्तान इयोन मोर्गन 14 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीन टिम एम्ब्रोस बल्लेबाजी करने उतरे, जो 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

फिर फिल मस्टर्ड के रूप में टीम को चौथा झटका लगा। उन्होंने 39 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। इसके बाद के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से इसुरु उदाना सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

कुमार संगकारा ने 46 गेंदों में ठोका शतक

Ad

टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम की ओर से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। बाएं हाथ के बल्लेबाज कुमार संगकारा और रोमेश कालुविथाराना ने पहले विकेट के लिए 108 रन जोड़े। संगकारा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 46 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए। उनकी पारी में 19 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। संगकारा की इस पारी की मदद से श्रीलंका ने टारगेट को महज 12.5 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस 9 विकेट की शानदार जीत से श्रीलंका मास्टर्स ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रीलंका की टीम 8 अंकों की मदद से अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है। टीम इंडिया दूसरे पायदान पर है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications