Kumar Sangakkara probable candidate for the England head coach role: टेस्ट फॉर्मेट में ब्रेंडन मैकलम के मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन कर रही इंग्लैंड की काफी तारीफ हो रही है लेकिन अन्य दो फॉर्मेट में इस टीम का हालिया प्रदर्शन औसत ही रहा है। इसी वजह इंग्लैंड के सीमित ओवर्स के कोच मैथ्यू मोट को जल्द हटाया जा सकता है और उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। इस क्रम में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम भी जुड़ गया है। संगकारा को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट के रूप में काम करने का अनुभव है और उस टीम में इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर भी शामिल हैं। ऐसे में दोनों एक-दूसरे से अच्छे से वाकिफ भी हैं।
मैथ्यू मोट को रिप्लेस कर सकते हैं कुमार संगकारा
इंग्लैंड टीम के सीमित ओवर्स के नए हेड कोच को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है और अब एक रिपोर्ट में कुमार संगकारा का नाम भी सामने उभरकर आ रहा है। संगकारा क्रिकेट जगत के सफलतम बल्लेबाजों में से एक रहे और उनके मार्गदर्शन में आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स को काफी सफलता मिली। राजस्थान रॉयल्स ने संगकारा के कार्यकाल में ही आईपीएल 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमें उसे गुजरात टाइटंस से हार मिली थी। इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान जोस बटलर भी राजस्थान रॉयल्स के साथ कई सीजन से हैं और इस टीम के साथ उनका खेल काफी निखरकर सामने आया है। ऐसे में संगकारा और बटलर की जोड़ी हमें इंग्लैंड के लिए भी साथ में दिख सकती है।
कुमार संगकारा के अलावा इंग्लैंड के नए हेड कोच की रेस में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी और अफगानिस्तान के मुख्य कोच और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट के भी दावेदारी में शामिल होने की खबर है। हालांकि, अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं स्पष्ट किया गया है।
एंड्रू फ्लिंटॉफ को लगेगा झटका!
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ के भी हेड कोच की रेस में शामिल होने की जानकारी मिल रही है लेकिन अब रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वह इस रेस में शामिल नहीं रहेंगे। इसका मतलब है कि फ्लिंटॉफ को वनडे और टी20 टीम का हेड कोच बनने का मौका नहीं मिलेगा।