Kumar Sangakkara Statement on Vaibhav Suryavanshi: महज 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। IPL 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद ये खिलाड़ी चर्चा में बना हुआ है। मौजूदा समय में सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर धमाल मचा रहे हैं। इस बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम के डायरेक्टर कुमार संगकारा ने खुलासा करते हुए बताया कि टीम ने सूर्यवंशी को आखिरकार कैसे खोजा था।स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान संगकारा ने बताया कि सूर्यवंशी के बारे में उन्हें पहली बार 2023 में पता चला था, जो पहले ही अपनी प्रतिभा को साबित कर चुके थे। पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज ने इस संदर्भ में बताया,"2023 में राजस्थान रॉयल्स के एक विश्लेषक ने मुझे मैसेज किया और कहा कि एक बहुत खास खिलाड़ी है जिसे हमें ट्रायल्स के लिए बुलाना चाहिए और साइन करना चाहिए। मैंने उसे पहली बार लाइव तब देखा जब हम उसे साइन कर चुके थे। उससे पहले मैंने सूर्यवंशी के सिर्फ कुछ वीडियो देखे थे, जिसमें वह गुवाहाटी में नेट्स पर जोफ्रा आर्चर और बाकी तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहा था। सूर्यवंशी उन्हें बहुत आसानी से खेल रहे थे।"सूर्यवंशी का बैट स्विंग बहुत अच्छा है - संगकारासंगकारा ने आगे कहा, 'उनके पास गेंद खेलने के लिए काफी समय होता है और जब भी उनका बल्ला गेंद से टकराता है, तो आवाज बंदूक के फायर जैसी लगती है। उनका बैट स्विंग बहुत ही खूबसूरत है और बहुत ही आसानी से चलता है। उनके मूवमेंट्स बहुत ही साधारण और कम होते हैं। वह अपने शॉट्स को बेहतर बनाने को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं और एक टी20 बल्लेबाज के तौर पर जो भी शॉट्स होने चाहिए, उन्हें सीखने की कोशिश कर रहे हैं। यह तो बस उनकी शुरुआत है, वह और बेहतर बनेंगे और उम्मीद है कि वह एक बहुत ही खास खिलाड़ी बन जाएंगे।'बता दें कि सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के दूसरे चरण में डेब्यू करने का मौका मिला था। वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी भी हैं। सूर्यवंशी ने 7 पारियों में करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 35 गेंदों पर शतक भी जमाया था।