वैभव सूर्यवंशी IPL ही नहीं, भारतीय अंडर-19 टीम से भी कर रहे हैं मोटी कमाई, जानें फीस से जुड़ी पूरी जानकारी

England U19 v India U19 - 2nd Youth ODI - Source: Getty
वैभव सूर्यवंशी गेंदबाजी के दौरान

Vaibhav Suryavanshi Fees in Under-19 Team: 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में डेब्यू के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। टूर्नामेंट में तूफानी शतक जड़ने के बाद वह सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे। राजस्थान रॉयल्स का ये खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड की सरजमीं पर अपने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन को लेकर चर्चा में है।

Ad

दरअसल, सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर गई भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं। जहां उन्होंने अपने जबरदस्त तूफानी प्रदर्शन से भारत को यूथ वनडे सीरीज को 2-3 से जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वनडे के बाद सूर्यवंशी अब टेस्ट सीरीज में भी धमाल मचा रहे हैं। कई फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आईपीएल के इस स्टार को अंडर-19 टीम के लिए मैच खेलने पर कितने पैसे मिल रहे होंगे? इसका जवाब आपको हम बताने वाले हैं।

अंडर-19 टीम से खेलने पर वैभव सूर्यवंशी की हो रही है चांदी

खिलाड़ियों के लिए निर्धारित नियमों और स्लैब के अनुसार, भारत की अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से प्रति दिन 20,000 रूपये मैच फीस के रूप में मिलते हैं। यह केवल तभी लागू होता है जब खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो। सूर्यवंशी अब तक इंग्लैंड में खेले गए हर मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने में सफल रहे हैं।

वनडे सीरीज पांच मैचों की थी, इस तरह इसमें खेलने के के बाद सूर्यवंशी को कुल 1 लाख रूपये फीस के तौर पर मिले। सूर्यवंशी ने एक टेस्ट सीरीज में भी एक मुकाबला खेल चुके हैं, जो कि 4 दिनों तक चला था। इस तरह सूर्यवंशी को इसके लिए 80 हजार रूपये मिले। वह अभी सीरीज में एक टेस्ट और खेलेंगे, जिससे दो मैचों से उनकी कुल कमाई 1,60,000 हो जाएगी।

बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ में खरीदा था। उन्हें टूर्नामेंट में लीग चरण के आखिरी चरण में खेलने का मौका मिला था, जिसका सूर्यवंशी ने जमकर फायदा उठाया था। उन्होंने 7 मैचों में 252 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications