Vaibhav Suryavanshi Bowling Record Youth Test: राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय प्लेयर वैभव सूर्यवंशी अक्सर अपनी खतरनाक बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। आईपीएल 2025 में धमाल मचाने के बाद, सूर्यवंशी इन दिनों इंग्लैंड में बल्ले से गर्दा उड़ा रहे हैं। भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच हुई यूथ वनडे सीरीज में सूर्यवंशी ने 300 से अधिक रन बनाए। अब टेस्ट सीरीज में उन्होंने गेंदबाजी से जुड़ा एक खास रिकॉर्ड बनाया है।
बता दें यूथ वनडे सीरीज को भारीतय टीम ने 3-2 से अपने नाम किया था। अब दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हैं। पहला टेस्ट जारी है, जिसमें भारत ने पहले बैटिंग करके 540 रन बनाए। जवाबी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की तरफ से भी कमाल का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। टीम ने 7 विकेट खोकर 350 से अधिक रन बना लिए हैं।
वैभव सूर्यवंशी ने बतौर गेंदबाज बनाया बड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड की इस पारी में सूर्यवंशी गेंदबाजी में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं और 2 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं। कप्तान हमजा शेख के रूप में सूर्यवंशी ने अपना पहला विकेट हासिल किए। इस विकेट को झटकते ही सूर्यवंशी का नाम रिकॉर्ड लिस्ट में दर्ज हो गया।
दरअसल, सूर्यवंशी यूथ टेस्ट में सबसे कम उम्र में विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ये विकेट 14 साल, 107 दिन की उम्र में हासिल किया है। सूर्यवंशी के फैंस को उनके इस कारनामे खुशी मिलना तय है।
आयुष म्हात्रे ने जड़ा शानदार शतक
भारत की पारी के दौरान कप्तान आयुष म्हात्रे ने काम की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज ने 115 गेंदों में 102 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, विहान मल्होत्रा (67), अभिज्ञान कुंडू (90), राहुल कुमार (85) और आरएस अम्ब्रीश (70) के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इन सभी पारियों की बदौलत भारत ने 540 का स्कोर खड़ा किया। इस टोटल में सूर्यवंशी का योगदान सिर्फ 14 रनों का रहा था। भारत की कोशिश जल्द से जल्द इंग्लैंड की पारी को समेटने की है, ताकि वो अहम बढ़त हासिल कर सके।