Vaibhav Suryavanshi Special Female Fans: आईपीएल 2025 में तूफानी बल्लेबाजी से सनसनी मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी इन दिनों इंग्लैंड में अपना जलवा दिखा रहे हैं। वैभव इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वह अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं, जो यूथ सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। हाल ही में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ संपन्न हुई यूथ वनडे सीरीज में वैभव का बल्ला जमकर चला और उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए। इस 14 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से भारत ही नहीं, बल्कि बाहर भी अपनी फैंस बना लिए हैं। इसका सबूत हाल ही में देखने को मिला, जो दो फीमेल फैन 600 किलोमीटर की ड्राइव कर वैभव से मिलने के लिए पहुंचीं। इसकी जानकारी राजस्थान रॉयल्स ने एक खास पोस्ट के माध्यम से दी।
वैभव सूर्यवंशी की जबरा फैन फॉलोइंग
राजस्थान रॉयल्स ने 9 जुलाई को वैभव सूर्यवंशी की कुछ खास तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अपने कुछ फैंस के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक तस्वीर में वैभव को दो फीमेल फैन के साथ देखा जा सकता है। इन दोनों फैन का नाम आन्या और रीवा है। इनकी उम्र भी 14 वर्ष है और ये अपने चहेते खिलाड़ी से मिलने के लिए 6 घंटे की ड्राइव कर वॉर्सेस्टर पहुंची, जहां यूथ वनडे सीरीज का चौथ और पांचवां वनडे खेला गया। दोनों फैन को राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में देखा जा सकता है।
राजस्थान रॉयल्स ने तस्वीर के साथ लिखा कि हमारे पास क्यों बेस्ट फैन हैं इसका सबूत। वॉर्सेस्टर 6 घंटे ड्राइव कर पहुंचीं, पिंक जर्सी पहनी। वैभव और टीम इंडिया के लिए चीयर किया। आन्या और रिवा की उम्र भी वैभव के बराबर है। उनके लिए ये दिन यादगार रहा।
यूथ वनडे सीरीज में जमकर चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला
इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज वैभव सूर्यवंशी के लिए यादगार रही, जिसे भारत ने 3-2 से अपने नाम किया। वैभव ने आखिरी मैच के अलावा अन्य सभी में 40 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया। चौथे वनडे में उन्होंने 143 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान 52 गेंदों में यूथ वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया था। सीरीज की 5 पारियों में वैभव ने 71 की औसत से 355 रन बनाए। अब उनकी नजर आगामी दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने की होगी, जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से बेकेनहैम में होगी।