श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को सोमवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 30वें मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के हाथों 7 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.3 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हुई। अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान ने 28 गेंदें शेष रहते श्रीलंका को सात विकेट से पटखनी दी और टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने अफगानिस्तान के खिलाफ हार की बड़ी वजह का खुलासा किया।
मैच के बाद, उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने पर्याप्त स्कोर खड़ा नहीं किया जबकि पुणे में हाई स्कोर की उम्मीद थी क्योंकि यहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी। श्रीलंकाई टीम के कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने कम से कम 30-40 रन कम बनाए।
मेंडिस ने कहा, 'हम कुछ रन पीछे रह गए। इस पिच के हिसाब से पर्याप्त स्कोर नहीं बनाया। 280-300 रन का स्कोर अच्छा होता। हमारे गेंदबाजों ने शुरुआती 10 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन फिर ओस आ गई और गेंदबाजी करना मुश्किल हो गया।'
श्रीलंकाई कप्तान ने आगे कहा, 'दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी। मधुशंका ने अच्छा प्रदर्शन किया और वो युवा हैं। आगे चलकर वो और बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगे।' दिलशान मधुशंका ने मैच में 9 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट लिए। मधुशंका ने अफगानिस्तान के ओपनर्स रहमानउल्लाह गुरबाज को क्लीन बोल्ड किया जबकि इब्राहिम जदरान (39) को दिमुथ करुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराया।
बता दें कि अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में छह मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की और वो वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, श्रीलंकाई टीम की यह छह मैचों में चौथी शिकस्त रही और वो छठे स्थान पर है। दोनों ही टीमों का लक्ष्य सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना है, जिसके लिए दोनों टीमों को अपने शेष सभी मुकाबले जीतने की जरुरत है।