SL vs BAN 1st T20I: बांग्लादेश को टेस्ट और वनडे सीरीज में धूल चटाने के बाद श्रीलंकाई टीम अब टी20 सीरीज में व्यस्त है। दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज से हुआ, जिसके पहले मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को एक ओवर शेष रहते 7 विकेट से मात दी। पल्लेकेले में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 154/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 19 ओवर में ही 159/3 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कुसल मेंडिस को मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बांग्लादेश टीम बड़ा स्कोर बनाने में रही नाकाम
टॉस हारकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उसकी शुरुआत अच्छी रही। परवेज होसैन और तंजीद हसन की जोड़ी ने पांच ओवर में 46 रन जोड़े। हालांकि, तंजीद ज्यादा तेज बल्लेबाजी नहीं कर पाए और 17 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान लिटन दास ने भी निराश किया और 6 रन बनाकर चलते बने। परवेज ने थोड़ी तेज बल्लेबाजी की और 22 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। तौहीद हृदॉय ने 10 और मेहदी हसन मिराज ने 29 रन का योगदान दिया। मोहम्मद नईम आखिरी तक नाबाद रहे लेकिन 29 गेंदों में सिर्फ 32 रन ही बना सके। शमीम होसैन ने भी 5 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से महीश तीक्षणा ने दो विकेट लिए।
कुसल मेंडिस एक बार फिर बने श्रीलंका की जीत के हीरो
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद शानदार रही। पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने 4.4 ओवर में ही 78 रनों की साझेदारी कर डाली। निसांका ने 16 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कुसल परेरा भी 25 गेंदों में 24 रन बनाकर लौट गए। हालांकि, शानदार फॉर्म में चल रहे कुसल मेंडिस ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाकर आउट हुए। उन्होंने 51 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। बाद में अविष्का फर्नांडो (11*) और कप्तान चरिथ असलंका (8*) ने अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।