SL vs NZ 1st ODI: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दांबुला में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में बारिश का भी खलल देखने को मिला लेकिन आखिरी में श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस मेथड से 45 रन से जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका को बारिश के कारण अपनी पारी चार गेंद शेष रहते ही रोकनी पड़ी और टीम ने 49.2 ओवर में 324/5 का स्कोर बनाया। इसके बाद, खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो न्यूजीलैंड को 27 ओवर में 221 का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए टीम 175/9 का ही स्कोर बना पाई।
श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। ओपनर पथुम निसांका 12 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में 17 के स्कोर पर आउट हो गए। यहां से कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने धुआंधार शतक जड़े और दूसरे विकेट के लिए 206 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। फर्नांडो ने 115 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं मेंडिस ने 128 गेंदों में 17 चौके और दो छक्के की बदौलत 143 रन की बड़ी पारी खेली। आखिरी में कप्तान चरिथ असलंका ने भी धुआंधार अंदाज दिखाया और 28 गेंदों में नाबाद रहते हुए 40 रन जड़ दिए। जेनिथ लियानागे ने भी 12 रन की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को विल यंग और टिम रॉबिंसन की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। रॉबिंसन ने 35 और यंग ने 48 रन का योगदान दिया। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद विकेटों का सिलसिला चालू हो गया और 150 रन के अंदर ही 6 विकेट गिर गए। निचले क्रम से भी कोई खास योगदान नहीं आया और न्यूजीलैंड लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पाई। माइकल ब्रेसवेल 35 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं महीश तीक्षणा और चरिथ असलंका को दो-दो विकेट मिले।