श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने मंगलवार को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के आठवें मैच में शानदार शतक जमाया लेकिन फिर उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, दाएं हाथ के खिलाड़ी को क्रैंप्स की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करके कहा, 'कुसल मेंडिस को अस्पताल ले जाया गया। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद जब वो लौटे तो क्रैंप्स से जूझना पड़ा। दूषन हेमंत मैदान में मेंडिस की जगह हैं जबकि मेंडिस की गैरमौजूदगी में सदीरा समरविक्रमा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।'
28 साल के मेंडिस ने वर्ल्ड कप इतिहास में श्रीलंका की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मेंडिस ने केवल 77 गेंदों में 14 चौके और 6 छक्के की मदद से 122 रन बनाए। इसके अलावा सदीरा समरविक्रमा (89 गेंदों में 108 रन) के पहले वनडे शतक की मदद से श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
बता दें कि कुसल मेंडिस ने मैच में दो शतकीय साझेदारी की। उन्होंने पहले पैथुम निसांका (51) के साथ 102 रन की शतकीय साझेदारी की। इसके बाद समरविक्रमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। मेंडिस की पारी का अंत हसन अली ने किया और उन्हें इमाम-उल-हक के हाथों कैच आउट कराया।
हालांकि, विशाल स्कोर बनाने के बावजूद भी श्रीलंका के हाथ निराशा लगी। पाकिस्तान ने हैदराबाद में खेले गए मैच में श्रीलंका को 10 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी। पाकिस्तान की जीत के हीरो मोहम्मद रिजवान रहे, जिन्होंने 121 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 131 रन की मैच विजयी पारी खेली। पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत रही जबकि श्रीलंका ने लगातार दूसरा मुकाबला गंवाया।