बांग्लादेश (Bangladesh) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले ही मैच में धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया और मेहमान श्रीलंका की टीम को 33 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश की टीम ने सामूहिक प्रयास करते हुए बेहतरीन क्रिकेट खेला। श्रीलंका के नए कप्तान कुसल परेरा (Kusal Parera) ने हार को लेकर अहम बातें कही।
कुसल परेरा ने कहा कि हारना अच्छा नहीं है लेकिन हमें कई सकारात्मक चीजें मिली। गेंदबाजों ने सही दिशा में गेंदबाजी की, बल्लेबाजी के लिहाज से वनिन्दु (हसरंगा) ने अच्छा काम किया। उनके (बांग्लादेश में) काफी अनुभव वाले सीनियर खिलाड़ी हैं, हमारे गेंदबाज ऐसे नहीं थे लेकिन उन्हें 257 तक सीमित रखना एक अच्छा प्रयास था। अपनी बल्लेबाजी पर हमें अधिक जिम्मेदारी लेनी शुरू करनी होगी।
कुसल परेरा का पूरा बयान
श्रीलंका के नए कप्तान ने कहा कि वह (हसरंगा) इन परिस्थितियों में एक बल्लेबाज के रूप में उच्च श्रेणी के हैं, 10 ओवर की गेंदबाजी के बाद यह एक अच्छी पारी थी। हमारे बल्लेबाजों को कम से कम 30-35 ओवर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। इसको लेकर मैं थोड़ा निराश था। जब हसरंगा और उदाना बल्लेबाजी कर रहे थे, तब सोचा था कि हमारे पास मौका है लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, हम अगले मैच में वापसी करेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 84 रन बनाए। उन्हें इस बल्लेबाजी के कारण प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। मेहदी हसन ने बांग्लादेश के लिए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 10 ओवर की गेंदबाजी में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने भी 3 विकेट चटकाए। श्रीलंका के लिए वनिन्दु हसारंगा ने तूफानी पारी खेलते हुए 74 रन की पारी खेली लेकिन सभी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में नाकाम रहे।