श्रीलंकाई बल्लेबाज की आतिशी पारी, 17 गेंदों में जड़े 76 रन; 13 साल का इंतजार किया खत्म

Neeraj
श्रीलंकाई बल्लेबाज ने रचा इतिहास (photo credit- X/@BLACKCAPS)
श्रीलंकाई बल्लेबाज ने रचा इतिहास (photo credit- X/@BLACKCAPS)

Kusal Perera became third Sri Lankan to score T20I hundred: न्यूजीलैंड दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेल रही है। पहले दो मैच लगातार हारने के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज तो गंवा दी है, लेकिन अब सम्मान बचाने के लिए खेल रहे हैं। अंतिम टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का अवसर मिलते ही श्रीलंका ने 218 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। यह स्कोर तब बना है जब पावरप्ले में ही 42 के स्कोर पर श्रीलंका ने दो विकेट गंवा दिए थे।

Ad

कुसल परेरा ने रचा इतिहास

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाएं हाथ के कुसल परेरा ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया। परेरा ने 46 गेंद में 101 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने पारी में 13 चौके और चार छक्के लगाए। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले श्रीलंका के केवल तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनके शतक की खास बात यह है कि टी-20 इंटरनेशनल में 13 साल के लंबे इंतजार के बाद श्रीलंका के लिए किसी ने शतक लगाया है।

Ad

टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए अंतिम बार शतक लगाने वाले बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान थे जिन्होंने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था। कुल मिलाकर अब तक श्रीलंका के लिए टी-20 इंटरनेशनल में तीन ही शतक लगे हैं। सबसे पहला शतक 2010 में महेला जयवर्धने ने टी-20 विश्व कप के मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया था।

श्रीलंका के लिए सर्वाधिक टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं परेरा

अब तक खेले 77 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 76 पारियों में परेरा ने 28 से अधिक की औसत से 2056 रन बना दिए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने रन 134 की स्ट्राइक-रेट से बनाए है। उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 15 अर्धशतक लगाए हैं जो कुसल मेंडिस के साथ श्रीलंका के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक हैं। रनों के मामले में वह पहले स्थान पर हैं।

परेरा के बल्ले से अब तक इस फॉर्मेट में 199 चौके और 65 छक्के निकल चुके हैं। वह इस फॉर्मेट में दिलशान के बाद 200 चौके लगाने वाले केवल दूसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज बनने के काफी करीब हैं। छक्कों के मामले में भी वह तीसरे स्थान पर ही हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications