बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही घरेलू वनडे सीरीज (NZ vs BAN) के आखिरी दो मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को स्क्वाड से रिलीज कर दिया है और T20I सीरीज से पहले इस दौरान आराम करेंगे। जेमिसन पहला वनडे भी नहीं खेले थे, क्योंकि उनकी बाईं हैमस्ट्रिंग में अकड़न थी। इसी वजह से कीवी टीम ने एहतियात के तौर पर उन्हें नहीं खिलाया था। वहीं, केवल पहले वनडे के लिए शामिल किये गए तेज गेंदबाज बेन सियर्स अब शेष दो मुकाबलों के लिए भी स्क्वाड से जुड़े रहेंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि जेमिसन पर निर्णय "पिछले सप्ताह बांग्लादेश से घर आने के बाद उनकी हैमस्ट्रिंग में कठोरता का अनुभव होने के बाद किया गया था।"
वहीं, टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने काइल जेमिसन को आराम देने को लेकर कहा कि हमारे सामने काफी क्रिकेट है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि काइल बिना किसी अनावश्यक जोखिम के सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहें। जैसा कि हमने वनडे टीम का चयन करते समय उल्लेख किया था, हम सीरीज को कुछ नए खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के अवसर के रूप में देखते हैं, और बेन उस श्रेणी में फिट बैठते हैं।
फिन एलन भी दूसरे वनडे से बाहर
काइल जेमिसन की तरह पहले वनडे बाहर बैठने वाले विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन को भी दूसरे वनडे से पहले स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है लेकिन वह तीसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। एलन को ड्रीम 11 सुपर स्मैश के मंगलवार के शुरुआती मैच में ऑकलैंड एसेस के लिए खेलने के लिए रिलीज किया गया है।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के शेष दो मुकाबले क्रमशः 20 दिसंबर को नेल्सन और 23 दिसंबर को नेपियर में खेले जाने हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को DLS नियम की मदद से 44 रनों से हराया था।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का अपडेटेड स्क्वाड
टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, रचिन रविंद्र, आदित्य अशोक, जैकब डफी, एडम मिल्ने, विलियम ओ'रूर्क, बेन सियर्स, फिन एलन (केवल तीसरा वनडे)।