न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के तेज गेंदबाज काइले जैमिसन (Kyle Jamieson) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक मैच में मिली हार से हम पैनिक नहीं हुए हैं और नॉटिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में जरुर वापसी करेंगे।
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। चौथे दिन की शुरुआत में इंग्लिश टीम ने 277 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। पूर्व कप्तान जो रूट ने जबरदस्त शतक लगाया और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। अब दोनों टीमों के बीच 10 जून से नॉटिंघम में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड की टीम करेगी वापसी - काइले जैमिसन
वहीं ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच से पहले काइले जैमिसन ने कहा कि कीवी टीम दूसरे मुकाबले में शानदार तरीके से वापसी करेगी। उन्होंने कहा,
टीम ने लंबे समय तक काफी अच्छा काम किया है। हम सिर्फ एक मुकाबले में मिली हार की वजह से पैनिक नहीं होने वाले हैं। हमें पता है कि पहले मैच में कुछ ऐसे लम्हे रहे जहां हम बढ़त बना सकते थे और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। जो रूट ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और शायद आखिर में आकर सबसे बड़ा फर्क उन्होंने ही पैदा किया। हम उनके खिलाफ एक प्लानिंग के तहत उतरेंगे।
आपको बता दें कि जो रूट ने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाते हुए इंग्लैंड को जीत दिला थी। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे किए थे। रूट टेस्ट में 10,000 रन पूरे करने वाले एलिस्टर कुक के बाद दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी बने। वह दुनिया के 14वें क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया।