Ladybirds Attack in Lord's Stadium: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हो रहा है, जिसमें बेन स्टोक्स एंड कंपनी की पहले बल्लेबाजी आई है। इस मैच के तीसरे सेशन का खत्म होने से ठीक पहले खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। खेल के रुकने की वजह अजीब तरह के कीड़ों का झुंड बना, जिन्होंने अचानक से स्टेडियम पर हमला कर दिया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
यह वाकया इंग्लैंड की पारी के 81वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे आकाशदीप ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद के बाद इन कीड़ों ने स्टेडियम पर हमला बोल दिया। जसप्रीत बुमराह इन कीड़ों से सबसे ज्यादा परेशान नजर आए। वह दोनों हाथों से कीड़ों को अपने चेहरे के पास आने से रोक रहे थे। इस हमले की वजह से खेल कुछ मिनटों तक रुका रहा। हालांकि, कुछ समय बाद कीड़े थोड़ा शांत हो गए और खेल फिर से शुरू हुआ।
आप भी देखें ये वीडियो:
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर बनाए 251 रन
लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन के खेल का समापन हो गया है। मेजबानों ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन जो रूट के बल्ले से निकले, जो 99 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उनके अलावा बेन स्टोक्स नाबाद 39 रन बनाकर क्रीज पर है। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जैक क्रोली और बेन डकेट एक बार फिर से फ्लॉप हुए और सस्ते में निपट गए। इन दोनों को नितीश रेड्डी ने आउट करके पवेलियन की राह दिखाई।
लेकिन इसके बाद जो रूट और ओली पोप के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इस जोड़ी को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा। उन्होंने पोप (44) को दूसरे सेशन की पहली ही गेंद पर आउट करके पवेलियन भेजा। हैरी ब्रूक (11) कुछ खास नहीं कर पाए। चौथा विकेट गिरने के बाद स्टोक्स रूट का साथ निभाने के लिए मैदान पर उतरे। दोनों के बीच नाबाद 79 रनों की साझेदारी हो गई है।