4 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने मैनचेस्टर में 5 विकेट हॉल लेने का किया है कारनामा

Neeraj
England v India - 1st Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty
England v India - 1st Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty

Indian bowlers with five wicket haul at Manchester: इंग्लैंड में चल रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से खेला जाना चाहिए। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराया था। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत के नज़रिए से चौथा मैच काफी अहम होने वाला है क्योंकि सीरीज दांव पर लगी है। भारत के लिए करो या मरो की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल को अपने बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों से भी काफी उम्मीदें होंगी।

Ad

आज हम आपको उन चार गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में पांच विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनकी सूची कुछ इस प्रकार है।

#4 सुंदरनाथ

मीडियम पेसर सुंदरनाथ ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में केवल एक मैच खेला है। साल 1959 में खेले गए उस मैच की दो पारियों में सुंदरनाथ के नाम कुल 5 विकेट हैं। उन्होंने 55.1 ओवर फेंके हैं जिसमें 22 मेडन ओवर भी शामिल हैं। 2.35 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए उनका बेस्ट बॉलिंग फ़िगर 5/115 है। इस दौरान उन्होंने 130 रन दिए हैं। सुंदरनाथ ने इस मैदान पर एक बार पांच विकेट लिया है।

#3 वीनू मांकड़

साल 1946-1952 के बीच वीनू हिम्मतलाल मांकड़ ने मैनचेस्टर में दो मैच खेले हैं। इस ग्राउंड में 95 ओवर फेंक चुके मांकड़ ने 9 विकेट अपने नाम किए हैं। तीन पारियों में उन्होंने 30 मेडन ओवर भी फेंके हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फ़िगर 5/101 है। सुंदरनाथ की तरह मांकड़ भी एक बार पाँच विकेट लेने में सफल रहे हैं।

#2 दिलीप दोषी

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दिलीप दोषी सन 1982 में केवल एक मैच खेले हैं। 2.16 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर चुके दोषी का बेस्ट बॉलिंग फ़िगर 6/102 है। इस दौरान उन्होंने 6 विकेट लिए हैं और 102 रन दिए हैं। दिलीप में 17 मेडन ओवर्स भी फेंके हैं।

#1 लाला अमरनाथ

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से पहला शतक जड़ने वाले लाला अमरनाथ ने मैनचेस्टर में एक मैच खेला है। मैच की दो पारियों में 81 ओवर फेंक चुके अमरनाथ में 167 रन देकर 8 विकेट झटके हैं। ओल्ड ट्रैफर्ड में उनका बेस्ट बॉलिंग फ़िगर 5/96 है। इस दौरान उन्होंने 26 मेडन ओवर भी फेंके हैं। इस लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों की तरह लाला अमरनाथ ने भी एक ही बार पाँच विकेट अपने नाम किया है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications