England vs India Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। लॉर्ड्स में 22 रनों की शानदार जीत के बाद मेजबान टीम ने 2-1 से बढ़त अपने नाम कर ली है। अब भारतीय टीम के लिए यहां से सीरीज में वापसी करना जरूरी हो गया है लेकिन आगे की राह टीम के लिए आसान नहीं होने वाली है। अगला टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। वहां भारत कभी भी टेस्ट नहीं जीता है। 89 साल से भारत को यहां टेस्ट जीत का इंतजार है।
अब मैनचेस्टर की बादशाहत खत्म करने की बारी...
लॉर्ड्स में भारत के पास सुनहरा मौका था सीरीज में बने रहने का और बढ़त लेने का। इस मैदान पर भारत ने पिछले 10-12 सालों में अच्छा प्रदर्शन किया था। मगर यहां मिली हार से सभी समीकरण उलट-पलट गए हैं। फिर आगे चुनौतियां हैं मैनचेस्टर और केनिंग्टन ओवल की। मैनचेस्टर में तो हम कभी जीते नहीं हैं। 1936 से इस मैदान पर भारत ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से चार में उसे हार मिली है और पांच ड्रॉ हुए हैं। देखना होगा कि क्या बर्मिंघम के बाद मैनचेस्टर की भी बादशाहत शुभमन गिल खत्म कर पाते हैं या नहीं।
मगर भारत का सीरीज जीतना मुश्किल...!
वहीं ओवल की कंडीशन सभी ने देखी हैं जब WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 200 से अधिक रनों से हराया था। फिर मार्क वुड की भी आखिरी टेस्ट में वापसी हो सकती है। ऐसे में कार्स, आर्चर, वुड और एटकिंसन को अगर मौका मिला वो, टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसलिए दोनों ग्राउंड पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड और मौजूदा इंग्लिश कंडीशन व परफॉर्मेंस को देखते हुए, हम कहे रहे हैं अब भारत का सीरीज जीतना मुश्किल नजर आ रहा है।
'डबल G' के सामने 3 बड़े सवाल...
इतना ही नहीं टीम इंडिया का प्लेइंग कॉम्बिनेशन भी कोच गंभीर और कप्तान गिल के लिए बड़ा सिरदर्द बनने वाला है। इंजरी, वर्कलोड मैनेजमेंट और खराब परफॉर्मेंस अलग-अलग पहलुओं पर यह तीनों चीजें टीम मैनेजमेंट को खासा परेशान भी कर रही हैं। इसी कारण अब टीम और कोच के सामने तीन बड़े सवाल भी खड़े हो गए हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो तीन बड़े सवाल:-
1- जसप्रीत बुमराह की एवेलेबिलिटी
गौरतलब है कि सीरीज से पहले ही ऐलान हो गया था कि बुमराह दूसरा और चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। ऐसा अभी तक देखा भी गया है। पहले टेस्ट में मिली हार और टीम इंडिया के पिछड़ने के बावजूद उन्हें नहीं खिलाया गया था। अब यही पोजीशन चौथे टेस्ट के पहले आ गई है जब भारत 1-2 से सीरीज में पिछड़ रहा है। मगर बुमराह का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में उनकी जगह किसे मौका दिया जाए यह भी बड़ा सवाल है। प्रसिद्ध दो मैचों में बहुत पिट चुके हैं। आकाशदीप भी तीसरे टेस्ट में पूरी तरह फिट और सहज नजर नहीं आए। ऐसे में अर्शदीप सिंह कितने कारगर होंगे ये भी नहीं पता, क्योंकि उन्होंने ना कभी टेस्ट खेला और ना उन्हें इंग्लिश कंडीशन्स का अनुभव है।
2- करुण नायर का फ्लॉप शो, नंबर 3 पर विचार...
नंबर 3 की पोजीशन और करुण नायर का परफॉर्मेंस पहले टेस्ट से चिंता का विषय बना हुआ है। पहले टेस्ट में साईं सुदर्शन ने नंबर 3 पर खेला था लेकिन वो भी फ्लॉप थे। उसके बाद पिछले दो मैचों में वह बाहर बैठे और करुण नायर को छठे-सातवें नंबर से नंबर 3 पर लाया गया। वो भी फेल नजर आए हैं। ऐसे में लगातार 6 पारियों में फ्लॉप होने के बाद उनका बाहर होना तय माना जा रहा है। वहीं साईं सुदर्शन कितने कारगर होंगे इसकी भी गारंटी नहीं है। हालांकि, अभिमन्यू ईश्वरन के रूप में एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है टीम के पास, मगर उनका भी खेल अभी इंटरनेशनल स्तर पर सामने नहीं आया है।
3- ऋषभ पंत की इंजरी
लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत की इंजरी ने भी भारत को मुश्किल में डाला। विकेटकीपिंग में वो मौजूद नहीं थे। बाई में भारत ने दूसरी पारी में 25 रन लुटा दिए। इसके अलावा उनको बल्लेबाजी में भी दिक्कत हो रही थी। इस कारण दोनों पारियों में वह असहज दिखे और कई बार अपने बाएं हाथ को छोड़ कर वन हैंडेड शॉट खेलते दिखे। दूसरी पारी में भी जिस बॉल पर वह बोल्ड हुए उस पर भी उन्होंने वन हैंडेड डिफेंस ही करने की कोशिश की थी। ऐसे में उनका फिट होना पूरी तरह से बेहद जरूरी है। अगर नहीं फिट हुए वो तो बिना किसी सोच विचार के ध्रुव जुरेल को ही ट्राई करना पड़ेगा।