Lalit Modi special post on Valentine's Day: आज यानी 14 फरवरी को देश भर में वैलेंटाइन डे का क्रेज देखने को मिला। कपल्स ने वैलेंटाइन डे को प्यार भरे सरप्राइज के साथ सेलिब्रेट किया। वहीं कुछ कपल्स ऐसे भी रहे होंगे जिन्होंने आज के इस खास मौके पर अपने प्यार का इजहार किया है। वैलेंटाइन डे के खास मौके आईपीएल के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन ललित मोदी इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। वजह है ललित मोदी का नया प्यार। ललित मोदी को एक बार फिर से प्यार हो गया है। वैलेंटाइन डे के खास मौके पर उनके दिल में प्यार का फूल खिला है।
इस खास मौके पर उन्होंने अपने प्यार का इजहार कर दिया है। ललित मोदी ने एक रोमांटिक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी लाइफ में लेडी लव की एंट्री हो चुकी है। ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी प्रेमिका के साथ एक वीडियो शेयर किया है। आपको दिखाते हैं वह वीडियो।
ललित मोदी ने वीडियो शेयर कर किया प्यार का इजहार
वैलेंटाइन डे के प्यार भरे दिन में ललित मोदी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिताए तमाम खुशनुमा पल को की झलक दिखाई है। हालांकि, ललित ने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम रिवील नहीं किया है। फैंस के लिए यह एक सस्पेंस है कि उनकी नई गर्लफ्रेंड कौन है।
ललित मोदी की शादीशुदा लाइफ
आपको बता दें कि ललित मोदी की शादी पहले मीनल मोदी से हुई थी। दोनों की शादी 1991 में बहुत धूमधाम से हुई थी। सालों तक साथ रहने वाले ललित मोदी 2018 में अकेले पड़ गए थे। दरअसल, साल 2018 में कैंसर के कारण उनकी पत्नी मीनल का निधन हो गया था। मीनल की मौत के बाद ललित मोदी की लाइफ में कई हसीनाएं आईं। इस बीच सुष्मिता सेन से भी उनके अफेयर की चर्चा रही। दोनों के अफेयर की खबरें न्यूज पेपर और सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहती थीं। उन्होंने एक्ट्रेस के साथ वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट करके अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था। वहीं अब उन्होंने 25 साल पुरानी दोस्त को अपना प्यार बताया है।