IPL 2025 Matches Live Streaming New Rule: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। इस मेगा इवेंट के समापन के कुछ दिनों के बाद आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होगा। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें, तो आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। IPL 2025 के शुरू होने से पहले फैंस को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब फैंस को आईपीएल के मैचों को मोबाइल पर देखने के लिए पैसे खर्च करने होंगे।
IPL 2025 से पहले मुकेश अंबानी ने फैंस को दिया झटका
बता दें कि पिछले सीजन तक फैंस आईपीएल के मैचों का मजा जियो सिनेमा पर फ्री में उठाते थे। लेकिन इस बार ये सुविधा न तो जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी और न ही हॉट स्टार पर। इसके पीछे की मुख्य वजह जियो और डिज्नी हॉट स्टार का विलय हो जाना है। अब आईपीएल के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो स्टार नाम की ऐप पर होगी।
इस नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इस नए ऐप पर फैंस कुछ ही मिनटों तक मैच का फ्री में आनंद उठा पाएंगे। लाइव स्ट्रीमिंग को जारी रखने के लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना पड़ेगा, जिसकी शुरुआत 149 रूपये से होगी।
मालूम हो कि मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने 2023 में आईपीएल के लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स खरीद लिए थे। 2024 में फैंस को फ्री में मैच दिखाने के बाद अब अंबानी क्रिकेट के चाहने वालों से लाइव स्ट्रीमिंग के पैसे वसूलते नजर आएंगे।
इन दो टीमों एक बीच खेला जाएगा IPL 2025 का पहला मैच
IPL 2025 के आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर होगी। ये मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मुकाबले को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है। 18वें सीजन का समापन 25 मई को ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मैच से होगी।