अश्विन ने मेरा फोन कट कर दिया और मेरे मैसेज का जवाब नहीं दिया...पूर्व क्रिकेटर ने लगाया चौंकाने वाला आरोप

India  v England - 4th Test Match: Day Three
India v England - 4th Test Match: Day Three

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर एल शिवरामाकृष्णन ने दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक खुलासा करते हुए बताया कि रविचंद्रन अश्विन ने उनका फोन नहीं उठाया और ना ही उनके मैसेज का जवाब दिया। शिवरामाकृष्णन के मुताबिक अश्विन ने उनका फोन कट कर दिया।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। यह मुकाबला भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए काफी खास होगा, क्योंकि वह अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।

अश्विन ने मेरा कॉल कट कर दिया - शिवरामाकृष्णन

शिवरामाकृष्णन के मुताबिक उन्होंने अश्विन को 100वें टेस्ट मैच की बधाई देने के लिए फोन किया था लेकिन अश्विन ने उनका फोन कट कर दिया। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक शिवरामाकृष्णन ने एक ट्वीट में कहा,

मैंने अश्विन को कई बार कॉल करने की कोशिश की ताकि उन्हें 100वें टेस्ट मैच के लिए बधाई दे सकूं। लेकिन उन्होंने मेरा कॉल कट कर दिया। मैंने उन्हें मैसेज भी किया लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। हम पूर्व क्रिकेटरों को इसी तरह की इज्जत दी जाती है।

आपको बता दें कि अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज हैं। यही नहीं उनके इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन भी हैं। इस तरह से वो उन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट का भी हिस्सा बन गए हैं जिन्होंने किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने के अलावा 1000 रन भी बनाए हों। अश्विन टेस्ट मैचों में 500 विकेट ले चुके हैं और इनमें से 100 विकेट सिर्फ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लिए हैं। इससे पता चलता है कि उनका परफॉर्मेंस इंग्लैंड के खिलाफ कितना अच्छा रहा है। अब वो अपने 100वें टेस्ट मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now