इरफान पठान ने छक्कों की बरसात करते हुए टीम को दिलाई जीत, गौतम गंभीर की धुआंधार पारी गई बेकार

इरफान पठान ने काफी धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - LLC 2023)
इरफान पठान ने काफी धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - LLC 2023)

लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) के एक और सीजन की शुरुआत हो गई है। रांची में खेले गए पहले मुकाबले में इरफान पठान (Irfan Pathan) की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया। गौतम गंभीर ने इस दौरान काफी धुआंधार पारी खेली लेकिन इरफान पठान ने छक्कों की बरसात करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। पहले खेलते हुए इंडिया कैपिटल्स ने 8 विकेट पर 228 रन बनाए और जवाब में भीलवाड़ा ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान गौतम गंभीर और किर्क एडवर्ड्स ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान गौतम गंभीर ने 35 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए, जबकि एडवर्ड्स ने 31 गेंद पर 59 रनों की पारी खेली। यही वजह रही कि टीम 228 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। अनुरीत सिंह ने 4 विकेट चटकाए।

इरफान पठान ने 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली

टार्गेट का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा ने भी 27 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए। तिलरत्ने दिलशान और लेंडल सिमंस ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। सोलोमन मीरे ने जरूर 40 गेंद पर 70 रन बनाए। इसके बाद निचले क्रम में कप्तान इरफान पठान ने बेहतरीन धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 19 गेंद पर 1 चौका और 9 छक्के की मदद से 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। रॉबिन बिस्ट ने भी 20 गेंद पर 30 रन बनाए और क्रिस्टोफर बार्नवेल ने 12 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now