शिखर धवन को मिली कप्तानी, सुरेश रैना भी संभालेंगे कमान; सामने आई सभी कप्तानों की लिस्ट

Photo Credit:  X@suryansh213 and Getty images
शिखर धवन और सुरेश रैना (Photo Credit: X@suryansh213 and Getty images)

LLC 2024 3rd Season Captains List: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन के रोमांच को शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। टूर्नामेंट में इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने वाले हैं। इनमें टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और दिनेश कार्तिक का नाम भी शामिल है। इस बीच मंगलवार को LLC 2024 के लिए सभी छह टीम के कप्तानों की घोषणा हुई। सिर्फ एक फ्रेंचाइजी ने विदेशी खिलाड़ी को अपना कप्तान नियुक्त किया है। बाकी पांच फ्रेंचाइजी ने भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम की कमान सौंपी है।

शिखर धवन और सुरेश रैना समेत इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली कप्तान

बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में छह टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट का आगाज 20 सितम्बर से जोधपुर में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। वहीं, फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर को खेला जाना है। पिछले महीने 29 अगस्त को LLC 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें फ्रेंचाइजी ने कुछ नए खिलाड़ियों को खरीदा था। वहीं, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक को दो फ्रेंचाइजी ने डायरेक्ट साइन किया था।

LLC 2024 में इस बार गुजरात ग्रेट्स ने अपनी टीम का कप्तान शिखर धवन को घोषित किया है। बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना अरबनसाइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व करते दिखेंगे। इंडिया कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। इरफान पठान कोनार्क सूर्यास ओडिशा टीम के कप्तान नियुक्त किए गए हैं। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह मणिपाल टाइगर्स के कप्तान बनाए गए हैं। वहीं, साउदर्न सुपरस्टार्स ने दिनेश कार्तिक को अपना कप्तान बनाया है।

गौरतलब हो कि दिनेश कार्तिक और शिखर धवन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। दोनों दिग्गजों को एक बार फिर से एक्शन में देखने के उनके फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। धवन ने आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।

बता दें कि टूर्नामेंट में इस बार 25 मैच होंगे और इसके लिए चार वेन्यू चुने गए हैं। जोधपुर के अलावा इसमें सूरत, जम्मू और श्रीनगर का नाम भी शामिल है। फाइनल मैच श्रीनगर में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications