वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर की टीमों के बीच होगा प्रमुख टी20 लीग का पहला मुकाबला, कार्यक्रम हुआ घोषित 

फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने का एक सुनहरा मौका मिलेगा
फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने का एक सुनहरा मौका मिलेगा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे सीजन को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही और अब इसका पूरा कार्यक्रम भी सामने आ गया है। 16 सितम्बर को खास मैच के बाद 17 सितम्बर से इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले से सीजन की शुरूआती होगी। इंडिया की कप्तानी पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) के हाथों में है। वहीं गुजरात जायंट्स की कमान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पास है, जो संन्यास के बाद पहली बार एक्शन में नजर आएंगे। इन दो टीमों के अलावा हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स और इरफ़ान पठान की भीलवाड़ा किंग्स भी एक्शन में शामिल हैं।

सीजन की शुरुआत कोलकाता से होगी और फिर लखनऊ, नई दिल्ली, कटक में मुकाबले खेले जाएंगे। लीग का अंतिम चरण जोधपुर में होगा। सीजन के दौरान लीग चरण में कुल 12 मैच होंगे, जिसमें सभी चार टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेंगी। लीग स्टेज की टॉप दो टीमों के बीच क्वालीफ़ायर मुकाबला होगा। वहीं क्वालीफ़ायर में हारने वाली टीम और लीग स्टेज में नंबर 3 पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। विजेता टीम को फाइनल में पहुँचने का मौका मिलेगा, जो कि 5 अक्टूबर को खेला जायेगा।

25 सितंबर को नई दिल्ली में इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच को छोड़कर सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले हैं। यह मुकाबला और क्वालीफ़ायर 1 निर्धारित तिथि को दोनों ही 4 बजे से शुरू होंगे।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का पूरा कार्यक्रम
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का पूरा कार्यक्रम

चारों टीमें इस प्रकार है

गुजरात जायंट्स: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), क्रिस गेल, पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मनविंदर बिस्ला, अशोक डिंडा, लेंडल सिमंस, डेनियल विटोरी, केविन ओ'ब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, मिचेल मैक्लैनेघन, एल्टन चिगुंबुरा, क्रिस ट्रेमलेट, रिचर्ड लेवी, जोगिन्दर शर्मा, ग्रेम स्वान।

इंडिया कैपिटल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), मशरफे मोर्तजा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रजत भाटिया, लियाम प्लंकेट, मिचेल जॉनसन, असगर अफगान, रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, फरवेज महरूफ, जैक्स कैलिस, पंकज सिंह, जॉन मूनी, प्रोस्पर उत्सैया, रॉस टेलर।

भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, शेन वॉटसन, एस श्रीसंत, निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, समित पटेल, फिडेल एडवर्ड्स, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन।

मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, परविंदर अवाना, रितिंदर सिंह सोढ़ी, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मस्करेनहास, लांस क्लूजनर, रयान साइडबॉटम, वीआरवी सिंह, इमरान ताहिर, कोरी एंडरसन और डैरेन सैमी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now