18 वर्षीय बल्लेबाज का जोरदार प्रदर्शन, LSG के ऑलराउंडर की टीम को मिली जीत 

Neeraj
MI फ्रेंचाइजी को मिली हार (photo credit- SA20)
MI फ्रेंचाइजी को मिली हार (photo credit- SA20)

Paarl Royals vs MI Cape Town Match Report: उभरते सितारे लुआन-ड्रे प्रिटोरियस तेजी से खुद को SA20 का हीरो बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने बुधवार की रात को बोलैंड पार्क में पड़ोसी MI केपटाउन पर पार्ल रॉयल्स की केप डर्बी जीत में दूसरा धमाकेदार अर्धशतक बनाया। प्रिटोरियस ने 52 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली जिसमें तीन छक्के और आठ चौके शामिल रहे। इसी मैदान पर अपने पहले मैच में उन्होंने 97 रनों की पारी खेली थी। 18 वर्षीय बल्लेबाज निश्चित रूप से बेहद कम समय में ही रॉयल्स के प्रशंसको का पसंदीदा खिलाड़ी बन गया है।

MI केपटाउन के 158/4 का पीछा करते हुए, प्रिटोरियस ने दो कैच छूटने का फायदा उठाया और घरेलू टीम को सोमवार रात को मिली हार का बदला लेने के लिए छह विकेट से जीत दिलाई। बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ने बोलैंड पार्क के चारों ओर गेंद को बेरहमी से मारा, लेकिन खास तौर से बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज लिंडे को लेग साइड सीमा पर कुछ छक्कों के साथ उन्होंने निशाने पर लिया। प्रिटोरियस की पारी राशिद खान की शानदार फील्डिंग के कारण समाप्त हुई, जिन्होंने डायरेक्ट हिट पर उन्हें रन आउट किया। दिनेश कार्तिक छह गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन डेविड मिलर ने विजयी रन बनाया।

MI केपटाउन ने इससे पहले रासी वैन डर डुसेन की 64 गेंदों पर नाबाद 91 रनों की पारी की बदौलत अच्छे स्कोर की ओर कदम बढ़ाया था। डुसेन की पारी में पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे। रीजा हेंड्रिक्स ने 30 रन बनाकर उनका साथ दिया। हालांकि, रॉयल्स के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब-उर-रहमान ने अपनी टीम की वापसी कराई। हेंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड करने वाले मुजीब (2/27) अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। डेब्यू मैच खेल रहे श्रीलंका के दुनिथ वेलालागे (0/17) और जो रूट (1/24) ने स्पिन की अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए MI केपटाउन के मध्यक्रम पर शिकंजा कसा।

स्पिनर्स का यही प्रदर्शन मैच का बड़ा अंतर साबित हुआ क्योंकि रॉयल्स आठ अंकों के साथ जोबर्ग सुपर किंग्स के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। MI केपटाउन नौ अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है, लेकिन उसने अपने दो निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से एक मैच अधिक खेला है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications