Liam Livingstone 50 in just 15 balls: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने खूब पैसे खर्च किए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने भी नए सिरे से टीम बनाने के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। RCB द्वारा खरीदे जाने के अगले ही दिन लिविंगस्टोन ने ऐसी पारी खेल दी जिसकी RCB फैंस को उनसे उम्मीद है। लिविंगस्टोन ने केवल 15 गेंदों में पचासा लगाते हुए अपनी टीम को कड़े मुकाबले में जीत दिलाई है।
लियाम लिविंगस्टोन की आतिशी बल्लेबाजी
अबु धाबी टी-10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए खेल रहे लिविंगस्टोन की टीम के सामने दिल्ली बुल्स ने 10 ओवर में 123 रन बना दिए थे। इसी मेच में दसुन शनाका ने एक ही ओवर में चार नो-बॉल के साथ पहली तीन गेंदों पर ही 30 रन लुटा दिए थे। टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने भी एक ही ओवर में 25 रन दिए।
124 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर्स ने सातवें ओर में 65 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद आठवें ओवर में 74 के स्कोर पर उनका तीसरा विकेट भी गिर गया था। 16 गेंदों में 50 रनों की जरूरत होने पर लिविंगस्टोन ने 15 गेंदों में पचासा लगा दिया और दो गेंद शेष रहते अपनी टीम को जीत दिलाई। लिविंगस्टोन की पारी में तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे। लिविंगस्टोन ने नौवां ओवर फेंकने आए नवीन उल हक को 29 रन कूटे थे।
RCB के लिए खेलेंगे लिविंगस्टोन
RCB ने ग्लेन मैक्सवेल और विल जैक्स को रिलीज करने के बाद लिविंगस्टोन पर दांव खेला है। 2022 में लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था और लगातार तीन सीजन अपने साथ बनाए रखा। पंजाब के लिए खेले 30 मैचों में लिविंगस्टोन ने 827 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे हैं। उन्होंने इस टीम के लिए 11 विकेट भी चटकाए हैं।
लिविंगस्टोन टी-20 के आदर्श खिलाड़ी हैं जिनके पास पहली गेंद से ही बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता है। इसके साथ ही वह ऑफ और लेग स्पिन दोनों गेंदबाजी करके अहम मौकों पर विकेट निकाल सकते हैं। उनकी फील्डिंग इतनी कमाल की है कि वह इससे भी मैच का रुख बदल सकते हैं।