पंजाब किंग्स के स्टार का ICC Rankings में धमाका, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बादशाहत हुई खत्म

Neeraj
England v Australia - 2nd Vitality IT20 - Source: Getty
England v Australia - 2nd Vitality IT20 - Source: Getty

Liam Livingstone Number 1 T20I All-Rounder: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है। वह अब T20I रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मार्कस स्टोइनिस को पीछे छोड़ा है। बता दें कि लिविंगस्टोन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था, जिसका इनाम उन्हें मिला है।

लियाम लिविंगस्टोन ने 7 स्थानों की लगाई छलांग

बता दें कि दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की सर्वश्रेठ रैंकिंग हासिल की है। अब लिविंगस्टोन के 253 अंक हो गए हैं। उन्होंने सात स्थानों की लम्बी छलांग लगाई है। स्टोइनिस अब 211 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा हैं, जिनके 208 अंक हैं। भारतीय टीम से हार्दिक पांड्या टॉप 10 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल इकलौते खिलाड़ी हैं।

गौरतलब हो कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच खेली गई ये टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। सीरीज के पहले मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन से जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी और इसमें लिविंगस्टोन ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, सीरीज का तीसरा मैच रद्द हो गया था। 31 वर्षीय लिविंगस्टोन ने सीरीज में 124 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में पांच विकेट भी हासिल किए थे।

लियाम लिविंगस्टोन का टी20 इंटरनेशनल करियर

गौरतलब हो कि लिविंगस्टोन की गिनती टी20 फॉर्मेट के धाकड़ खिलाड़ियो में होती है, जो बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी के जरिए भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। उनके टी20 इंटरेनशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 50 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 26.29 की औसत से 815 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 से ऊपर का रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 24 की औसत से 29 विकेट अपने नाम किए हैं और इस दौरान उन्होंने 8.28 के इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। 3/17 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now