लियाम लिविंगस्टोन के सबसे तेज शतक को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं 

लियाम लिविंगस्टोन अपनी शतकीय पारी के बाद
लियाम लिविंगस्टोन अपनी शतकीय पारी के बाद

इंग्लैंड (England Cricket Team) के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जबरदस्त शतकीय पारी खेली। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए लियाम लिविंगस्टोन ने ये शानदार शतक लगाया।

लियाम ने सिर्फ 17 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो इंग्लैंड की तरफ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक है। इसके बाद सिर्फ 42 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में किसी भी बल्लेबाज का ये सबसे तेज शतक है। उन्होंने डेविड मलान का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 48 गेंद पर शतक लगाया था। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का टी20 में ये पहला शतक है।

हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद इंग्लैंड को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 201 रन पर सिमट गई। लिविंगस्टोन ने 43 गेंद पर 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 103 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: के एल राहुल करेंगे भारतीय टीम की तरफ से विकेटकीपिंग, बड़ी वजह आई सामने

लियाम लिविंगस्टोन की ताबड़तोड़ पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

लियाम लिविंगस्टोन की शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links