भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) आगामी प्रैक्टिस मैच में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और ऋद्धिमान साहा के आइसोलेशन में होने की वजह से ये फैसला लिया गया है। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टूर गेम खेलना है और उस दौरान के एल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे। ऋषभ पंत को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उसके बाद से वो आइसोलेशन में हैं। वहीं ऋद्धिमान साहा को भी आइसोलेट कर दिया गया है क्योंकि वो उन खिलाड़ियों के संपर्क में आए थे जो कोरोना का शिकार हुए हैं। इसके बाद भारत के पास सिर्फ के एल राहुल का ही विकल्प बचता है।ये भी पढ़ें: "सौरव गांगुली प्लेयर्स को सपोर्ट करते थे लेकिन विराट कोहली ऐसा नहीं करते हैं"के एल राहुल के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका हैभारतीय टीम को 20 जुलाई से काउंटी टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना है। ये प्रैक्टिस मुकाबला तीन दिनों का होगा। इससे भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी तैयारी बेहतर करना चाहेगी। के एल राहुल टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर नहीं हैं लेकिन उन्हें ये शानदार मौका मिला है।A source has confirmed that both Rishabh Pant and Wriddhiman Saha will be unavailable for the practice game starting from 20th July, KL Rahul going to keep wickets. (To TOI).— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 16, 2021वहीं भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर ये आई है कि सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। खबरों के मुताबिक ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईस्वरन और बॉलिंग कोच भरत अरुण की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनसाइडस्पोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत की भी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। हालांकि अभी एहतियात के तौर पर वो आइसोलेशन में ही रहेंगे। ऋषभ पंत काफी अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं।भारतीय टीम 28 जुलाई से एक इंट्रा-स्क्वाड मैच भी खेलेगी और उस दौरान सभी खिलाड़ी उपलब्ध रह सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत 4 अगस्त से होगी।ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर इयोन मोर्गन का चौंकाने वाला बयान