WI vs ENG 2nd ODI match Report: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन हो रहा है। सीरीज का पहला मैच विंडीज टीम जीतने में सफल रही थी। वहीं, दूसरे मुकाबले को इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीतकर में 1-1 की बराबरी कर ली है। दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 328 रन बनाए थे, जवाबी पारी में इंग्लैंड ने टारगेट को 15 गेंदें शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लियाम लिविंगस्टोन अपनी शानदार पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच बने।
शाई होप ने खेली शतकीय पारी
मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। हालांकि, शुरुआत में उसका ये फैसला गलत साबित हुआ। महज 12 के स्कोर पर टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद शाई होप और कीसी कार्टर के मिलकर पारी को संभाला और इंग्लैंड के गेंदबजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 143 रन जोड़े। कार्टर 77 गेंदों पर 71 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद होप ने अपना शतक पूरा किया। वह 117 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर ने उनका विकेट हासिल किया। शेरफेन रदरफोर्ड ने 36 गेंदों पर 54 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इन पारियों की मदद से वेस्टइंडीज 50 ओवर खेलने के बाद 328/6 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। वेस्टइंडीज की ओर से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।
लियाम लिविंगस्टोन ने खोले वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के धागे
टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी। विल जैक्स और जॉर्डन कॉक्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसके बाद फिल साल्ट (59) और जैकब बेथल (55) ने मोर्चा संभाला और दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। फिर लियाम लिविंगस्टोन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और सैम करन ने भी बखूबी उनका साथ निभाया। लिविंगस्टोन ने 85 गेंदों पर नाबाद 124 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और 9 छक्के शामिल रहे। वहीं, करन ने 52 रन बनाए। इन पारियों की मदद से इंग्लैंड ने 47.3 ओवरों में पांच विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया।