पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल एथर्टन ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से की है। एथर्टन ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की ही तरह पैट कमिंस भी टेस्ट क्रिकेट को काफी महत्व देते हैं। उनके मुताबिक भले ही ये खिलाड़ी आईपीएल समेत बाकी क्रिकेट से काफी ज्यादा कमाते हैं लेकिन इसके बावजूद टेस्ट क्रिकेट को काफी महत्व देते हैं।
पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि स्टीव स्मिथ को उप कप्तानी सौंपी गई है। रिची बेनॉड के बाद पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए फुल टाइम कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे। पैट कमिंस दो साल तक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के उप कप्तान रहे और अब टिम पेन की जगह उन्हें कप्तान बना दिया गया है। 1957 के बाद पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे। कप्तानी मिलने के बाद अब पैट कमिंस को हर मुकाबले में खेलना होगा और उन्हें रेस्ट नहीं मिलेगा। हालांकि कमिंस का कहना है कि जब तक वो पूरी तरह से बाहर ना हो जाएं तब तक रेस्ट नहीं लेंगे।
पैट कमिंस इस वक्त टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं - माइकल एथर्टन
द टाइम्स में लिखे अपने कॉलम में माइकल एथर्टन ने पैट कमिंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "पैट कमिंस इस वक्त टेस्ट क्रिकेट का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज होने का दावा पेश करते हैं। वो एक एलीट परफॉर्मर हैं और इस वक्त नंबर वन टेस्ट गेंदबाज हैं। वो मजबूत हैं और तेज हैं और उनका सीवी काफी शानदार है। विराट कोहली की ही तरह वो भी टेस्ट क्रिकेट को काफी महत्व देते हैं। उन्होंने काफी पहले कहा था कि टेस्ट क्रिकेट उनका सबसे फेवरिट प्रारूप है। भले ही वो इंडियन प्रीमियर लीग से काफी ज्यादा पैसे कमाते हैं।"