#3 धवल कुलकर्णी (8)
इस सीजन अभी तक एक भी मैच ना खेलने वाले धवल कुलकर्णी ने नई गेंद से कई बार आईपीएल में कसी हुई गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए है। कुलकर्णी ने आईपीएल के इतिहास में 90 मैच खेले हैं और कुल 8 मेडन ओवर डाले हैं। कुलकर्णी इस सीजन मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में हैं और उन्हें अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है।
कुलकर्णी के अलावा लसिथ मलिंगा, संदीप शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने भी आईपीएल में 8-8 मेडन ओवर डालने का कारनामा किया हुआ है।
#2 इरफ़ान पठान (10)
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने के मामले में अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर इरफ़ान पठान का नंबर आता है। पठान ने 103 आईपीएल मैचों में 10 मेडन ओवर फेंकते हुए 80 विकेट भी अपने नाम किये है। पठान ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2017 में खेला था और अब वो कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं।
#1 प्रवीण कुमार (14)
अपने आईपीएल करियर में कई टीमों के लिए खेलने वाले प्रवीण कुमार ने आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डाले हैं। क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके प्रवीण ने आईपीएल में खेले 119 मैचों में 420.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 14 ओवर मेडन डाले हैं और इस दौरान उन्होंने 90 विकेट भी चटकाए।