भारतीय टीम के लिए WTC में खेलने वाले सभी खिलाड़ी और उनके प्रदर्शन पर नजर

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 3
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 3

हाल ही में भारत (Indian Team) और न्यूजीलैंड (New Zealand Team) के बीच साउथैम्पटन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल का खेला गया। इस फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया और वो पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने में कामयाब हुए।

भारतीय टीम ने 2019-21 तक चले पहले WTC के लीग स्टेज में जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम ने 6 में से 5 सीरीज को जीता। इसी वजह से टीम ने लीग स्टेज का अंत पहले स्थान पर रहकर किया। भारत ने अपने घर पर खेली गई तीनों सीरीज में दक्षिण अफ्रीका (3-0), बांग्लादेश (2-0) और इंग्लैंड (3-1) को हराया, तो विदेशों में खेली गई सीरीज में वेस्टइंडीज (2-0) और ऑस्ट्रेलिया (2-1) को हराया। इसके अलावा टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

WTC के पहले संस्करण में भारतीय टीम की तरफ से कई खिलाड़ियों को खेलने को मिला और इस बीच कुछ खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, तो कई खिलाड़ी प्रभावित करने में नाकाम भी साबित हुए।

आइए नजर डालते हैं WTC में भारत की तरफ किन प्लेयर्स को खेलने का मौका मिला

अजिंक्य रहाणे - 18 मैचों में 1159 रन, 6 अर्धशतक, तीन शतक, 115 सर्वाधिक स्कोर।

रोहित शर्मा - 12 मैचों में 1094 रन, 2 अर्धशतक, 4 शतक, 212 सर्वाधिक स्कोर।

विराट कोहली - 15 मैचों में 934 रन, 5 अर्धशतक, 2 शतक, 254* सर्वाधिक स्कोर।

मयंक अग्रवाल - 12 मैचों में 857 रन, 2 अर्धशतक, 3 शतक, 243 सर्वाधिक स्कोर।

चेतेश्वर पुजारा - 18 मैचों में 841 रन, 9 अर्धशतक, 81 सर्वाधिक स्कोर।

ऋषभ पंत - 12 मैचों में 707 रन, 4 अर्धशतक, एक शतक, 101 सर्वाधिक स्कोर।

रविंद्र जडेजा - 11 मैचों में 500 रन, 5 अर्धशतक, 91 सर्वाधिक स्कोर और 29 विकेट, 5 विकेट हॉल - 0)

हनुमा विहारी - 8 मैचों में 457 रन, 3 अर्धशतक, एक शतक, 111 सर्वाधिक स्कोर।

शुभमन गिल - 8 मैचों में 414 रन, 3 अर्धशतक, 91 सर्वाधिक स्कोर।

रविचंद्रन अश्विन - 14 मैचों में 324 रन, एक शतक, 106 सर्वाधिक स्कोर और 71 विकेट, 5 विकेट हॉल - 4

वॉशिंगटन सुंदर - 4 मैचों में 265 रन, 3 अर्धशतक, 96* सर्वाधिक स्कोर और 6 विकेट, 5 विकेट हॉल - 0

इशांत शर्मा - 12 मैचों में 124 रन, एक अर्धशतक, 57 सर्वाधिक स्कोर और 39 विकेट, 5 विकेट हॉल - 3

पृथ्वी शॉ - 3 मैचों में 102 रन, एक अर्धशतक, 54 सर्वाधिक स्कोर।

केएल राहुल - 2 मैचों में 101 रन, 0 अर्धशतक/शतक, 44 सर्वाधिक स्कोर।

ऋद्धिमान साहा - 6 मैचों में 87 रन, 0 अर्धशतक/शतक, 24 सर्वाधिक स्कोर।

मोहम्मद शमी - 11 मैचों में 82 रन, 21 सर्वाधिक स्कोर और 40 विकेट, 5 विकेट हॉल - 1।

उमेश यादव - 7 मैचों में 76 रन, 31 सर्वाधिक स्कोर और 29 विकेट, 5 विकेट हॉल - 1।

शार्दुल ठाकुर - 1 मैच में 69 रन, एक अर्धशतक, 67 सर्वाधिक स्कोर और 7 विकेट , 5 विकेट हॉल - 0)

अक्षर पटेल - 3 मैचों में 55 रन, 43 सर्वाधिक स्कोर और 27 विकेट, 5 विकेट हॉल - 4)

मोहम्मद सिराज - 5 मैचों में 39 रन, 16* सर्वाधिक स्कोर और 16 विकेट, 5 विकेट हॉल - 1)

जसप्रीत बुमराह - 10 मैचों में 29 रन, 10* सर्वाधिक स्कोर और 34 विकेट, 5 विकेट हॉल - 2)

नवदीप सैनी - 2 मैचों में 8 रन, 5 सर्वाधिक स्कोर और 4 विकेट, 5 विकेट हॉल - 0)

कुलदीप यादव - एक मैच में 3 रन, 3 सर्वाधिक स्कोर और 2 विकेट, 5 विकेट हॉल - 0)

टी नटराजन - एक मैच में एक रन , 1* सर्वाधिक स्कोर और 3 विकेट, 5 विकेट हॉल - 0)

शाहबाज नदीम - 2 मैच में एक रन, 1* सर्वाधिक स्कोर और 8 विकेट, 5 विकेट हॉल - 0)

Quick Links

Edited by Narender