बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हिट विकेट आउट हो गए। आंद्रे रसेल के ओवर में हार्दिक पांड्या क्रीज के एकदम पीछे चले गए और शॉट खेलने के दौरान उनका बल्ला स्टंप पर जा लगा। इसके साथ ही पांड्या आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए।
हिट विकेट आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या हैरान रह गए। वहीं गेंदबाजी कर रहे आंद्रे रसेल भी उनके इस तरह से आउट होने को लेकर हैरान रह गए। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब आईपीएल में कोई खिलाड़ी हिट विकेट आउट हुआ है। हार्दिक पांड्या से पहले भी 10 खिलाड़ी इसी तरह आउट हो चुके हैं।
हार्दिक पांड्या के अलावा आईपीएल में हिट विकेट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग भी हिट विकेट आउट हुए थे, दिलचस्प बात ये है कि तब भी गेंदबाज आंद्रे रसेल ही थे। इसके अलावा 2017 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के बीच मुकाबले के दौरान शेल्डन जैक्सन भी इसी तरह अपना विकेट गंवा बैठे थे।
इस लिस्ट में कई बड़े दिग्गज नाम भी हैं जो हिट विकेट आउट हो चुके हैं। युवराज सिंह, डेविड वॉर्नर, रविंद्र जडेजा और मिस्बाह उल हक जैसे खिलाड़ी भी इसी तरह से अपना विकेट गंवा चुके हैं। युवराज सिंह ने 2016 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने 100वें आईपीएल मैच में अपना बैट स्टंप पर लगा दिया था।
अन्य खिलाड़ियों की अगर बात करें जो हिट विकेट आईपीएल में आउट हो चुके हैं तो उनमें सौरभ तिवारी (2012), स्वप्निल असनोदकर (2009) और मुसाविर खोटे (2008) का नाम प्रमुख है। इसके अलावा दीपक हूडा भी इस लिस्ट में हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 5वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 195 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 146 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: बेन कटिंग बने सिडनी थंडर की टीम का हिस्सा