Test में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, स्टीव स्मिथ का नाम भी हुआ शामिल 

स्टीव स्मिथ और सचिन तेंदुलकर (Photo Credit_Getty)
स्टीव स्मिथ और सचिन तेंदुलकर (Photo Credit_Getty)

List of batters who scored 10,000 Test runs: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक खास कमाल कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में उन्होंने अपना पहला रन बनाते ही 10 हजार टेस्ट रन के मील के पत्थर को छू लिया है। इस कंगारू बल्लेबाज ने इसके साथ ही अपना नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखवा दिया है।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 2010 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। जिसके बाद उन्होंने अपने करियर के 115वें टेस्ट मैच की 205वीं पारी में 10 हजार रन के ऐतिहासिक सफर को पूरा किया। वो इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 10 हजार रन के क्लब में शामिल होने वाले 15वें बल्लेबाज बन गए हैं।

टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने वाले स्मिथ बने 15वें बल्लेबाज

10 हजार रन की इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले स्टीव स्मिथ अपने देश ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बने। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ये मुकाम रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ हासिल कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले 10 हजार रन पूरे करने का कमाल भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम है। इसके बाद से अब तक कई बल्लेबाज ये कमाल कर चुके हैं।

भारत के लिए सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने भी ये ऐतिहासिक कमाल किया। वहीं श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने भी ऐसा कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के लिए ब्रायन लारा और शिवनारायण चन्द्रपॉल यह कारनामा कर चुके हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक और जो रूट का नाम भी शामिल है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस और पाकिस्तान के यूनिस खान ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है।

Ad

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट

1. सचिन तेंदुलकर (भारत)- 15921 रन

2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 13378 रन

3. जैक कालिस (दक्षिण अफ्रीका)- 13289 रन

4. राहुल द्रविड़ (भारत)- 13288 रन

5. जो रूट (इंग्लैंड)- 12972 रन

6. एलिस्टर कुक (इंग्लैंड)- 12472 रन

7. कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 12400 रन

8. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 11953 रन

9. शिवनारायण चन्द्रपॉल (वेस्टइंडीज)- 11867 रन

10. माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 11814 रन

11. एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)- 11174 रन

12. स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)- 10927 रन

13. सुनील गावस्कर (भारत)- 10122 रन

14. यूनिस खान (पाकिस्तान)- 10099 रन

15. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)—10032* रन

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications