कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी किया था। इस शेड्यूल के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 3 दिसंबर से खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट मैच डे-नाईट होगा जो एडिलेड में 11 से 15 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा। Sensational news! #INDvAUS https://t.co/fJxLxdq0ye— cricket.com.au (@cricketcomau) May 28, 2020अगर सबकुछ तय शेड्यूल के मुताबिक होता है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार कोई डे-नाईट टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत को डे-नाईट टेस्ट मैच खेलने का आमंतत्र दिया था लेकिन तब भारतीय टीम ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया था। कारण ये था कि तब भारतीय टीम ने कोई डे-नाईट टेस्ट मैच खेला नहीं था और बिना तैयारी के ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ गुलाबी गेंद से मैच खेलना अच्छी रणनीति नहीं कही जा सकती थी। इसीलिए भारतीय टीम ने उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया था।ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में होगा डे-नाईट टेस्ट मैचभारत ने अपना पहला डे-नाईट टेस्ट मैच मैच पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, ऐसे में अब उस डे-नाईट टेस्ट मैचों का अनुमान हो गया है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमें डे-नाईट टेस्ट मैच देखने को मिल सकते हैं।वैसे अगर ऑस्ट्रेलिया की अगर बात की जाए तो अभी तक यहां पर कई डे-नाईट टेस्ट मैच हो चुके हैं और हर मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की है। तो आइए जानते हैं कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया में कुल कितने डे-नाईट टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं और उनका परिणाम क्या रहा है।ये भी पढ़ें: एक ही वनडे मैच में शतक और 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 खिलाड़ीऑस्ट्रेलिया में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैचों की लिस्ट और उनके परिणाम1.ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (27 नवंबर-1 दिसंबर 2015)ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंडएडिलेड ओवल में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 202 रन बनाए और दूसरी पारी में 208 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 224 और 187/7 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।