आईपीएल (2011-2013)
आईपीएल 2011 (28 मई 2011): चेन्नई सुपर किंग्स (205-5) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (147-8) को 58 रनों से हराते हुए लगातार दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। मुरली विजय को 95 रनों की बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आईपीएल 2012 (27 मई 2012): कोलकाता नाइट राइडर्स (192-5) ने चेन्नई सुपर किंग्स (190-3) को 5 विकेट से हराते हुए पहली बार आईपीएल का खिताब जीता। मनविंदर बिस्ला को उनकी शानदार पारी (89 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
आईपीएल 2013 (26 मई 2013): मुंबई इंडियंस (148-9) ने चेन्नई सुपर किंग्स (125-9) को 23 रनों से हराते हुए पहली बार आईपीएल का खिताब जीता। किरोन पोलार्ड को 60* रनों की बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Edited by मयंक मेहता