#4 इयोन मॉर्गन - 2007 (आयरलैंड), 2011 और 2015 (इंग्लैंड)
एड जॉयस की तरह इयोन मॉर्गन का भी जन्म आयरलैंड की राजधानी डब्लिन में हुआ था। उन्होंने अपना पहला वर्ल्ड कप साल 2007 में आयरिश टीम के लिए खेला था। साल 2011 के वर्ल्ड कप के लिए मॉर्गन शुरू में इंग्लैंड की टीम में नहीं चुने गए थे, लेकिन चोटिल केविन पीटरसन की जगह वो इंग्लिश क्रिकेट टीम में शामिल किए गए थे। 11 मार्च 2011 को वो चौथे ऐसे क्रिकेटर बन गए जिन्होंने 2 देशों के लिए वर्ल्ड कप खेला हो।
साल 2015 की आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए वो इंग्लैंड टीम के कप्तान बनाए गए थे, इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन काफ़ी बुरा रहा। इयोन मॉर्गन की कप्तानी में अंग्रेज़ी टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी। वर्ल्ड कप 2019 के लिए भी इयोन मॉर्गन को इंग्लैड की टीम का कप्तान बनाया गया है। इस तरह वो 2 अलग-अलग देशों की तरफ़ से कुल 4 वर्ल्ड कप खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।