भारत के लिए ODI World Cup में बांग्लादेश के खिलाफ तीन बल्लेबाजों ने बनाया है शतक, उनमें से दो आज भी आएंगे नजर 

वीरेंदर सहवाग ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत के लिए पहला शतक लगाया था (Photo :Reuters)
वीरेंदर सहवाग ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत के लिए पहला शतक लगाया था (Photo :Reuters)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 17वें मुकाबले में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) का सामना 19 अक्टूबर को पुणे में होना है। दोनों टीमों के बीच यह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का पांचवा मैच है। इनकी भिड़ंत सबसे पहले 2007 में हुई थी, जब बांग्लादेश ने भारत को हराकर चौंका दिया था। हालाँकि, उसके बाद से वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेशी फैंस को जश्न मनाने का मौका नहीं दिया और लगातार तीन जीत दर्ज की।

बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन भारत के खिलाफ काफी बेहतरीन रहा है। पिछले चार वनडे में भारतीय टीम को उनके खिलाफ शिकस्त ही झेलनी पड़ी है। हालाँकि, मौजूदा समय में भारत की टीम जबरदस्त लय में लग रही है और वर्ल्ड कप 2023 में अपने शुरूआती तीनों मुकाबलों में विरोधी टीमों को बुरी तरह हराया है। इन सभी जीत में गेंदबाजों के साथ-साथ भारतीय बल्लेबाजों का भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है और उन्होंने कई बेहतरीन पारियां भी खेली हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भी फैंस को अच्छे बल्लेबाजी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ अभी तक कई बल्लेबाज शतक लगा चुके हैं और इस मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं। कोहली के नाम चार शतक दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर तीन शतक के साथ कप्तान रोहित शर्मा हैं। अगर वर्ल्ड कप में शतक की बात की जाए, तो अभी तक तीन ही भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाए हैं और उनमें से दो आज के मुकाबले में भी नजर आएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल

भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में सबसे पहला शतक पूर्व ओपनर वीरेंदर सहवाग ने जड़ा था। 2011 में खेले गए आईसीसी टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्होंने धमाका किया था। वीरू ने 140 गेंदों में 14 चौके और पांच छक्के की मदद से 175 रनों की पारी खेली थी। इस मुकाबले में वर्ल्ड कप डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने भी शतक जड़ा था और उन्होंने 83 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

इसके बाद 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने का कारनामा केवल रोहित शर्मा ने ही किया। रोहित ने 2015 में 126 गेंदों में 137 और 2019 में 92 गेंदों में 104 रनों की शतकीय पारियां खेली थी।

रोहित और कोहली आज भी बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेलने वाले हैं। फैंस को उम्मीद होगी कि एक बार फिर से इन दोनों बल्लेबाजों से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले और शतक भी आये।

Quick Links

App download animated image Get the free App now