वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच पर सभी की नजरें हैं और हर कोई अपनी-अपनी टीम और पसंदीदा खिलाड़ी को अच्छा करते देखना चाहता हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मुकाबला गंवाए बिना सात जीत दर्ज की हैं। हालाँकि, आपको यह जानकार हैरानी होगी कि वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के कारनामा केवल दो ही भारतीय बल्लेबाज कर पाए हैं। ये दोनों बल्लेबाज आज भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले हैं और उनकी कोशिश बल्ले से धमाका करने की होगी।
मौजूदा वर्ल्ड कप 2023 में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज धाकड़ फॉर्म में हैं और फैंस को रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। हालाँकि, भारतीय फैंस चाहेंगे कि उनकी टीम के ही बल्लेबाज हावी रहें।
आइये ज्यादा देर न करते हुए, उन दो भारतीय बल्लेबाजों के नामों का खुलासा करते हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया है। ये दोनों बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। इन दोनों के अलावा अभी तक कोई भी भारतीय पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ तीन अंकों के स्कोर तक नहीं पहुंचा है।
ऐसे में, आज होने वाले मुकाबले में भी इन दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी, दोनों का फॉर्म भी शानदार है। रोहित शर्मा ने पिछले मुकाबले में जबरदस्त शतक लगाया था, जबकि विराट दो लगातार अर्धशतक जड़ चुके हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
#1 विराट कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में 15 फरवरी को एडिलेड में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 126 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 107 रन बनाये थे। उनकी पारी की मदद से भारत ने 50 ओवर में 300/7 का स्कोर बनाया था और मिस्बाह-उल-हक़ के नेतृत्व वाली टीम को 76 रन से मात दी थी।
#2 रोहित शर्मा
इस लिस्ट में दूसरा नाम मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का है, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को मैनचेस्टर में 113 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के की मदद से 140 रनों की पारी खेली थी। उस मुकाबले में भारतीय टीम को DLS की मदद से 89 रनों के अंतर से जीत प्राप्त हुई थी।