भारत के लिए वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

भारतीय टीम के लिए 30 गेंदों ने लिए हैं वनडे में 5 विकेट हॉल
भारतीय टीम के लिए 30 गेंदों ने लिए हैं वनडे में 5 विकेट हॉल

एक बल्लेबाज के लिए शतक लगाना और गेंदबाज के लिए 5 विकेट लेना एक समान बात होती है। भारत के लिए अभी तक कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 5 विकेट हॉल लिया है।

टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक ही पारी में सभी 10 विकेट लेते हुए इतिहास रचा था, तो वनडे में स्टुअर्ट बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन देकर 6 विकेट लेते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट लेते हुए भारत की तरफ से बेस्ट प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा लगाए गए 6 छ्क्कों के दौरान रवि शास्त्री के कमेंट्री करने का कारण सामने आया

वनडे क्रिकेट की बात करें तो अभी तक भारत की तरफ से 30 खिलाड़ियों ने 5 विकेट हॉल लिया है। इसमें जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह ही दो ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 3-3 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनके अलावा ऐसे कई बल्लेबाज भी रहे हैं जिन्होंने 5 विकेट हॉल लिया है। भारत के लिए अभी तक 13 खिलाड़ियों ने वनडे में 2 या उससे ज्यादा बार वनडे में 5 विकेट हॉल लिया है।

आइए नजर डालते हैं वनडे में भारत की तरफ से 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर:

युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा दोनों ने भारत के लिए हैं 5 विकेट हॉल
युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा दोनों ने भारत के लिए हैं 5 विकेट हॉल

1- जवागल श्रीनाथ: 3 बार 5 विकेट हॉल। (बेस्ट प्रदर्शन: 23/5)

2- हरभजन सिंह- 3 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 31/5)

3- कृष्णम्माचारी श्रीकांत- 2 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 27/5)

4- अमित मिश्रा- 2 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 48/6)

5- युजवेंद्र चहल- 2 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 42/6)

6- रॉबिन सिंह- 2 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 22/5)

7- सौरव गांगुली- 2 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 16/5)

8- आशीष नेहरा- 2 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन:23/6)

9- इरफान पठान- 2 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 27/5)

10- मनोज प्रभाकर- 2 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 33/5)

11- सचिन तेंदुलकर- 2 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन:32/5)

यह भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स की वापसी का ऐलान, '3TC' मैच का होंगे हिस्सा

स्टुअर्ट बिन्नी
स्टुअर्ट बिन्नी

12- अजीत अगरकर- 2 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन:42/6)

13- अनिल कुंबले- 2 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 12/6)

14- स्टुअर्ट बिन्नी- 1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 4/6)

15- संजीव शर्मा- 1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 26/5)

16- अरशद अयूब-1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 21/5)

17- निखिल चोपड़ा- 1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 21/5)

18- मुरली कार्तिक- 1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 27/6)

19- श्रीसंत- 1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 55/6)

20- कुलदीप यादव - 1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 25/6)

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

21- जसप्रीत बुमराह - 1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 27/5)

22- सुनील जोशी- 1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 6/5)

23- मोहम्मद शमी- 1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 69/5)

24- युवराज सिंह- 1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 31/5)

25- भुवनेश्वर कुमार-1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 42/5)

26- रवि शास्त्री- 1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 15/5)

27- वेंकटेश प्रसाद- 1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन:27/5)

28- रविंद्र जडेजा- 1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 36/5)

29- जहीर खान- 1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 42/5)

30- कपिल देव -1 बार 5 विकेट हॉल (बेस्ट प्रदर्शन: 43/5)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता