युवराज सिंह द्वारा लगाए गए 6 छ्क्कों के दौरान रवि शास्त्री के कमेंट्री करने का कारण सामने आया 

युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में 6 गेंदों में लगाए थे 6 छक्के
युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में 6 गेंदों में लगाए थे 6 छक्के

युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाकर इतिहास रचा था। हालांकि इस पाल और भी ज्यादा खास भारत के मौजूदा कोच रवि शास्त्री ने बनाया था। शास्त्री उस ओवर में कमेंट्री कर रहे थे और अब उनके उस ओवर के दौरान कमेंट्री करने का कारण सामने आया।

इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी डेविड लॉयड ने खुलासा किया है कि रवि शास्त्री उस ऐतिहासिक पल की कमेंट्री करने से चूकने वाले थे। आखिरी मिनट में लॉयड द्वारा किए गए बदलाव के कारण ही रवि शास्त्री उस वक्त कमेंट्री कर पाए थे।

यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए गए 3 यादगार प्रदर्शन जिसके बावजूद टीम को मिली हार

रॉब की ने डेविड लॉयड से पूछा था और उन्होंने कहा था कि शायद आपको याद नहीं होगा कि उन्होंने कमेंट्री में बदलाव किया। लॉयड ने शास्त्री की आखिरी ओवरों में आपको कमेंट्री करनी चाहिए। इसके जवाब में डेविड लॉयड ने Sky Sports Cricket Podcast के दौरान बात करते हुए कहा,

"मैंने कमेंटेटर्स रोटेशन में थोड़ा बदलाव कर दिया था। रवि शास्त्री ने उस ओवर में शानदार कमेंट्री की और वो छाए हुए थे। वो बेहतरीन थे, स्टुअर्ट ब्रॉड की धुनाई हो रही थी और युवराज सिंह धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे। वो हल्का सा फ्लिक कर रहे थे और गेंद बाहर जा रही थी।"

युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ रचा था इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में युवराज सिंह ने न सिर्फ 19वें ओवर में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए, बल्कि 12 गेंदों में टी20 अंतर्राष्ट्रीय का सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया। टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में युवराज सिंह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा उनसे तेज अर्धशतक किसी खिलाड़ी ने नहीं लगाया है।

भारतीय टीम का कोच बनने से पहले रवि शास्त्री एक शानदार कमेंटेटर भी रहे हैं। युवराज सिंह के 6 छक्के, श्रीसंत द्वारा वर्ल्ड टी20 फाइनल में लिया गया आखिरी कैच, सचिन तेंदुलकर का पहला वनडे दोहरा शतक और महेंद्र सिंह धोनी द्वारा 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में लगाया गया मैच विनिंग सिक्स सभी की कमेंट्री रवि शास्त्री ने ही की थी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर

Quick Links

Edited by मयंक मेहता