आईपीएल 2022 ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, कई दिग्गजों का नाम शामिल नहीं

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन पर सभी की नजरें हैं
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन पर सभी की नजरें हैं

आईपीएल (IPL) 2022 ऑक्शन के लिए रोमांच शुरू हो चुका है और धीरे-धीरे इस ऑक्शन से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही है। इस बीच मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम भेजने वाले खिलाड़ियों का भी खुलासा हो चुका है। आईपीएल के आगामी ऑक्शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा है, जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल है। फ्रेंचाइजी को अंतिम लिस्ट से 25 खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति होगी। इस बीच कुछ बड़े खिलाड़ियों को लेकर भी खबर आई है, जो मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे।

क्रिकबज के मुताबिक इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जो रुट ने अपना नाम नहीं भेजा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी ऑक्शन से दूरी बनाने का फैसला किया है। वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने भी ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज नहीं कराया है।

रुट ने पहले ही टेस्ट क्रिकेट में ध्यान देने के लिए आईपीएल में ना खेलने की बात कही थी लेकिन अन्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी हैरान करने वाली है।

ऑक्शन रजिस्टर में दर्ज 1,214 नामों में से 896 भारतीय खिलाड़ी और 318 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस सूची में नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड जैसे एसोसिएट देशों के क्रमशः 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 खिलाड़ी शामिल हैं। अमेरिका से भी 14 खिलाड़ी हैं।

आईपीएल 2022 ऑक्शन के लिए उपलब्ध कुछ प्रमुख विदेशी खिलाड़ी

कुछ बड़े विदेशी नाम जिन्होंने खुद को उपलब्ध कराया है, उनमें पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया, बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया, 2 करोड़ रुपये), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया, 2 करोड़ रुपये), क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका, बेस 2 करोड़ रुपये), फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका, 2 करोड़ रुपये) और मार्क वुड (इंग्लैंड, 2 करोड़ रुपये) का नाम शामिल है।।

इनके अलावा कगिसो रबाडा (2 करोड़ रुपये) और लुंगी एनगिडी (50 लाख रुपये) और मार्को जानसेन (50 लाख रुपये) जैसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया है। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में ड्वेन ब्रावो ने 2 करोड़ का बेस प्राइस रखा है।

आईपीएल 2022 के लिए ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बहार ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को बड़ी धनराशि मिलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar